Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग डेट आई सामने! इसके फीचर्स ने बढ़ाई कई ब्रैंड्स की टेंशन

Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग डेट आई सामने! इसके फीचर्स ने बढ़ाई कई ब्रैंड्स की टेंशन

Nothing Phone 1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें किसी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को ट्रांसपैरेंट डिजाइन दिया था। इस समार्टफोन को लॉन्चिंग के बाद से जमकर रिस्पांस मिला था ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी Nothing Phone 2 को भी ट्रांसपैरेंट ही रखेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: May 04, 2023 15:15 IST
Nothing Phone 2 Launch Date, nothing phone (2) price, nothing phone (2) launch date, Nothing Phone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नथिंग फोन 2 का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Nothing Phone 2 Launch Date: स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग हमेशा ही चर्चा में रहती है। कंपनी के पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 को भारतीय यूजर्स ने अच्छा खासा रिस्पांस दिया था। अब कंपनी पहले स्मार्टफोन की सस्केस के बाद मार्केट में दूसरा Nothing Phone 2 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के मुताबिक Nothing Phone 2 पहले वाले Nothing Phone 1 की तुलना में ज्यादा मजबूत होगा और परफॉर्मेंस भी उससे ज्यादा होगी। 

Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है। फिलहाल अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी ने कहा है कि Nothing Phone 2 को इस साल जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि आगे आने वाले कुछ दिनों में इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हो जाएगा। 

ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ आएगा Nothing Phone 2

आपको बता दें कि Nothing Phone 1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें किसी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को ट्रांसपैरेंट डिजाइन दिया था। इस समार्टफोन को लॉन्चिंग के बाद से जमकर रिस्पांस मिला था ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी Nothing Phone 2 को भी ट्रांसपैरेंट ही रखेगी लेकिन, इस बार कुछ ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन दे सकती है।

Nothing Phone 2 में मिलेंगे ये फीचर्स 

Nothing Phone 2 के लॉन्च से पहले ही उसकी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुकी है। Nothing Phone 2 में Qualcomm 9 Gen का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को 6.5 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसकी डिस्प्ले में 60 Hz और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी। अगर कैमरा सेक्शन की बात करें तो Nothing Phone (1) के रियर में 50 MP का कैमरा होगा जिसमें सैमसंग JN1 सेंसर होगा। दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा।  

यह भी पढ़ें- Flipkart या फिर Amazon, पैसे बचाने हैं तो जान लें समर सेल में कहां मिलेंगी बेस्ट डील्स

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement