
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। नथिंग के ये दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को मिड प्राइस रेंज में उतारा है। अब कंपनी अपने अपकमिंग बजट फोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन पोर्टल BIS पर देखा गया है। इसके अलावा फोन के डिजाइन से लेकर कैमरा डिटेल्स तक सामने आ गए हैं। नथिंग के सब ब्रांड CMF का यह अपकमिंग डिवाइस Phone 2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
BIS पर हुआ लिस्ट
Nothing CMF Phone 2 को BIS पर मॉडल नंबर A001 के नाम से लिस्ट किया गया था। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मॉडल नंबर CMF Phone 1 के मॉडल नंबर A015 से काफी अलग है। वहीं, इसका कोडनेम Galaga रखा गया है। बीआईएस लिस्टिंग में फोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल नहीं मिली है। पहले सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। नथिंग के पिछले दोनों मॉडल इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं।
नथिंग के इस बजट फोन को अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। CMF के डिजाइन लूसी बर्ली (Lucy Birley) ने पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इसकी लॉन्चिंग अप्रैल में किए जाने की बात की थी। यही नहीं उन्होंने फोन के कलर ऑप्शन के बारे में हिंट दिया था। यह फोन ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। नथिंग के इस बजट का डिजाइन और कैमरा डिटेल अब ऑनलाइन सामने आए हैं।
कैमरा डिटेल लीक
PanickCat नाम के एक पोर्टल ने फोन का डिजाइन रिवील किया है। इसमें फोन का बैक पैनल साफ दिख रहा है। सीएमएफ का यह बजट फोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए Phone 1 में कंपनी ने बैक में केवल दो कैमरे दिए थे। इस बार कंपनी Phone (3a) सीरीज की तरह ही इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देने वाली है। हालांकि, फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और दो सेकेंडरी कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें एक वाइड एंगल और एक मैक्रो कैमरा हो सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए CMF Phone 1 की भारत में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये थी। हालांकि, कंपनी ने इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया था। अभी यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। नथिंग के इस फोन का बैक पैनल ट्रांसपैरेंट नहीं है बल्कि इसे डिटैच किया जा सकता है। इसके बैक पैनल को स्क्रू की मदद से ओपन किया जा सकता है। इसके साथ में कंपनी ने तीन अलग-अलग कलर के बैक पैनल भी पेश किए थे, जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से बदल भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें - क्या है SpaceX का Dragon कैप्सूल? जिसने धरती पर कराई सुनीता विलियम्स की सफल वापसी