Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing ने बढ़ाई Google की टेंशन, Carl Pei ने Android को लेकर कह दी बड़ी बात

Nothing ने बढ़ाई Google की टेंशन, Carl Pei ने Android को लेकर कह दी बड़ी बात

Nothing ने Google की टेंशन बढ़ा दी है। यूके की कंपनी ने गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android को लेकर बड़ी बात कही है। नथिंग इसके अलावा AI पर भी काम कर रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 03, 2024 17:18 IST, Updated : Nov 03, 2024 17:18 IST
Nothing
Image Source : NOTHING Nothing

Nothing 2a का कस्टमाइज्ड वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसे फैन्स द्वारा डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस साल इस स्मार्टफोन के कई वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। कंपनी के CEO Carl Pei ने Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर बड़ी बात कही है, जिसकी वजह से Alphabet की टेंशन बढ़ने वाली है। Huawei के बाद Nothing भी अपना खुद का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकता है।

बनाएगा खुद का OS?

Nothing ने हाल में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहा कि कंपनी खुद के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की संभावनाएं तलाश रही है। Nothing OS देखने में कैसा होगा, इस पर काम किया जा रहा है। कंपनी अपनी निर्भरता Google के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android से खत्म करने पर विचार कर रही है। Carl Pei ने इस इवेंट में कहा कि दुनिया के 80 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टफोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिसकी वजह से Google और Alphabet की मोनोपोली देखी जा सकती है। हम इससे कैसे उबरें इसकी संभावनाएं तलाश की जा रही है।

Google Android की मोनोपोली की वजह से स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस अभी तक नहीं बदल पाया है। कार्ल पेई ने कहा की हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर से भी आप अपने प्रोडक्ट को प्रभावशाली बना सकते हैं। हमें यूजर एक्सपीरियंस पर फोकस करना चाहिए क्योंकि पिछले 40 साल से ऑपरेटिंग सिस्टम बदला नहीं है। कम्प्यूटर हो या स्मार्टफोन इन डिवाइस के पास हमारी बहुत सी जानकारियां रहती हैं। हम इन पर कई तरह के काम करते हैं लेकिन हमें इनके एक्सपीरियंस को बेहतर करने की जरूरत है।

बड़े बदलाव की जरूरत

नथिंग इसके अलावा एडवांस ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को Nothing OS के साथ इंटिग्रेट करने वाला है। AI ने ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट को काफी आसान बना दिया है। हम किसी भी OS को AI ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं कह सकते हैं। AI बस एक टूल की तरह है। Nothing से पहले Huawei ने कुछ साल पहले HarmonyOS बनाया है, जो पूरी तरह Android से अलग है। 2019 में अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की वजह से हुआवे को अमेरिकी बाजार से बाहर होना पड़ा। साथ ही, Android ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। हुआवे ने इसके बाद खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया।

यह भी पढ़ें - BSNL 4G सिम खरीदने वालों की मौज, मिलने लगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, Jio, Airtel, Voda हैरान!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement