Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी ने HMD Key के नाम से इस सस्ते फोन को उतारा है। एचएमडी का यह बजट स्मार्टफोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम, IP52 रेटिंग जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही HMD Arc को ग्लोबली उतारा था। इसके अलावा HMD Skyline Blue के नए Topaz एडिशन को भी पिछले महीने यानी दिसंबर में उतारा गया था।
HMD Key की कीमत
HMD Key को GBP 59 यानी लगभग 6,300 रुपये की शुरुआती कीमत में यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को भारत या अन्य किसी देश में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Icy Blue और Midnight Black में आता है।
HMD Key के फीचर्स
- HMD Key में 6.52 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 576 x 1280 पिक्सल है और यह स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 460 निट्स तक की है।
- एचएमडी के इस सस्ते फोन में Unisoc 9832E चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
- यह बजट फोन Android 14 Go एडिशन केसाथ आता है। कंपनी इसके साथ दो साल का सिक्योरिटी अपग्रेड ऑफर कर रही है।
- HMD Key के बैक में सिंगल 8MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ एक कैमरा सेंसर और LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।
- यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन में USB Type C, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - BSNL का नए साल पर तोहफा, 395 दिन वाले प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी, 14 महीने एक्टिव रहेगा सिम