Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च किया है। Barie के नाम से लॉन्च हुए इस फ्लिप फोन में दो स्क्रीन दी गई है। HMD Global ने अपने इस फोन को साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया था। ह्यूमन मोबाइल डिवाइस (HMD) का यह फ्लिप फोन बार्बी कैरेक्टर थीम पर बेस्ड है। फोन में पिंक बॉडी दी गई है। इस फोन के साथ कंपनी ज्वेलरी बॉक्स, लेनयार्ड जैसे एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही है। कंपनी फोन के साथ दो अतिरिक्त बैक कवर, स्टीकर्स और जेम्स भी दिए जा रहे हैं।
कितनी है कीमत?
HMD Barbie Flip फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 129 डॉलर यानी लगभग 10,800 रुपये है। फोन को 1 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इस फोन की सेल 23 सितंबर से शुरू करेगी। एचएमडी का यह फोन केवल एक ही कलर ऑप्शन- पिंक में आता है। इसके साथ कंपनी बैटरी और इन-बॉक्स USB Type C चार्जर ऑफर कर रही है।
HMD Barbie के फीचर्स
HMD का यह फ्लिप फोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 2.8 इंच का QVGA मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 1.77 इंच का QQVGA सेकेंडरी कवर स्क्रीन दी गई है। इस फ्लिप स्मार्टफोन में Unisoc T107 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 64MB का रैम और 128MB की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फ्लिप स्मार्टफोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम और Barbie थीम वाले यूजर इंटरफेस के साथ आता है। फोन में आइकॉनिक Barbie Pink शेड वाला कीपैड दिया गया है। फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Malibu स्नेक गेम भी दिया गया है। इस फोन में 0.3MP का रियरक कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट मिलती है।
HMD Barbie में 1,450mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetoot 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 9 घंटे का लगातार टॉकटाइम ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें - Jio के इन दो सस्ते रिचार्ज ने दूर की यूजर्स की बड़ी टेंशन, OTT के लिए नहीं करना होगा खर्च