Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia वाली कंपनी HMD ने लॉन्च किए दो धांसू फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Nokia वाली कंपनी HMD ने लॉन्च किए दो धांसू फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Nokia के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 17, 2024 9:06 IST, Updated : Dec 17, 2024 9:06 IST
HMD Arc, HMD Skyline Blue- India TV Hindi
Image Source : HMD GLOBAL एचएमडी आर्क और स्काईलाइन ब्लू

HMD ने अपना एक और सस्ता फोन ग्लोबली लॉन्च किया है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी ने अपने इस फोन को HMD Arc के नाम से लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने HMD Skyline Blue के नए Topaz एडिशन को भी ग्लोबल मार्केट में उतारा है। HMD Arc को एक ही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह फोन खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर्स के लिए है। वहीं, Skyline Blue Topaz Edition कंपनी का फ्लैगशिप फोन है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

HMD Arc के स्पेसिफिकेशन

  • HMD का यह फोन 6.52 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 576 x 1,280 पिक्सल है।
  • इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाली LCD स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 460 निट्स तक की है।
  • एचएमडी के इस सस्ते फोन में Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
  • HMD Arc को Android 14 Go के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिया जाएगा।
  • HMD Arc के बैक में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन IP52 और IP54 रेटेड है।
  • इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। 
  • इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

 

HMD Skyline Blue Topaz Edition के फीचर्स

यह स्पेशल एडिशन 6.55 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। वहीं, बैक में 108MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। HMD का यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कीमत

HMD Arc की कीमत कंपनी ने फिलहाल रिवील नहीं की है। वहीं, HMD Skyline Blue Topaz एडिशन के बेस 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत GBP 399 (लगभग 42,900 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट GBP 499 (लगभग 53,600 रुपये) में आता है।

यह भी पढ़ें - Google ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, YouTube पर बिना ऐड के वीडियो देखना होगा महंगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement