मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे नोकिया कंपनी के बारे में न मालू हो। एक जमाना था जब नोकिया का वर्चस्व था। हालांकि तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन के दौर में कंपनी दूसरी कंपनियों की तुलना में थोड़ा पीछे रह गई। आज भी जब नोकिया का नाम लिया जाता है तो ऐक ऐसी कंपनी की छवि दिमाग पर आने लगती है जिसकी फीचर फोन सेगमेंट में तूती बोलती थी। यह एक ऐसा सेगमेंट है दूसरी कंपनी के लिए आज भी उस मुकाम पर पहुंचा बेहद मुश्किल है जहां पर नोकिया पहुंची।
अगर आप नोकिया कंपनी के फैंस हैं और आपको इसके स्मार्टफोन या फिर फीचर फोन पसंद आते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नोकिया अपने एक पॉपुलर फीचर फोन को दोबारा रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि नोकिया फिनलैंड की कंपनी है और कंपनी की स्थापना 12 मई 1865 को हुई थी। यानी कुछ ही दिनों बाद कंपनी का बर्थडे आने वाला है। इस मौके पर कंपनी अपने फैंस के लिए अपने एक पॉपुलर फीचर फोन को लॉन्च कर सकता है।
HMD ने शेयर की फोटो
आपको बता दें कि नोकिया इस मौके पर अपना सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3210 को फिर से लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन, नोकिया फोन बनाने वाली HMD Global की तरफ से एक टीजर जारी किया गया है जिसमें नोकिया के बर्थडे को मेंशन किया गया है साथ ही इस टीजर में Nokia 3210 की एक फोटो को भी शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने लिखी बड़ी बात
HMD के इस सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि मई के महीने में कंपनी अपने बर्थडे के आस पास Nokia 3210 को एक बार फिर से लॉन्च कर सकती है। एक्स पर किए गए पोस्ट पर HMD ने लिखा- आइकन की वापसी होगी। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि किस फीचर फोन की वापसी होगी। हालांकि एचएमडी की तरफ से जो फोटो शेयर की गई है उससे ऐसा लगता है कि यह फोन Nokia 3210 या फिर Nokia 3310 हो सकता है।