Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia वाली कंपनी HMD ने भारत में लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, YouTube, UPI सब करता है काम

Nokia वाली कंपनी HMD ने भारत में लॉन्च किए दो सस्ते 4G फोन, YouTube, UPI सब करता है काम

Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपने दो सस्ते 4G फीचर फोन HMD 105 4G और HMD 110 4G लॉन्च कर दिए हैं। एचएमडी के इन दोनों सस्ते 4G फोन में आप यूट्यूब और UPI को भी एक्सेस कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: September 12, 2024 13:15 IST
HMD 105 4G, HMD 110 4G- India TV Hindi
Image Source : FILE HMD 105 4G, HMD 110 4G

Nokia की लाइसेंसी कंपनी HMD Global ने भारत में अपने दो और सस्ते फीचर 4G फोन लॉन्च कर दिए हैं। एचएमडी के ये दोनों फोन YouTube और UPI जैसे फीचर्स कोसपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को मल्टीपल कलर ऑप्शन में पेश करने की घोषणा की है। यही नहीं, नोकिया के अन्य फीचर फोन की तरह ही इन दोनों फोन में भी जबरदस्त बैटरी मिलेगी। आइए, जानते हैं HMD के इन दोनों फीचर फोन के बारे में...

HMD 105 4G, HMD 110 4G की कीमत

HMD ने इन दोनों फोन को नोकिया के लॉन्च हो चुके Nokia 105 4G और Nokia 110 4G को रीब्रांड करके पेश किया है। फोन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये है और यह फोन ब्लैक, सियान और पिंक कलर में आता है। वहीं HMD 110 4G की कीमत 2,399 रुपये है और यह ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यूजर्स इन दोनों फोन को आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ नजदीकी रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

HMD 105 4G, HMD 110 4G के फीचर्स

HMD के इन दोनों फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने पिछले नोकिया वाले मॉडल की स्क्रीन को अपग्रेड किया है। पुराने वाले फीचर फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता था। इसके अलावा कंपनी ने फोन के की-पैड के बटन को भी अपग्रेड किया है, ताकि यूजर्स को टाइप करने में कोई दिक्कत न आए। इन दोनों फीचर फोन में नोकिया का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। यूजर्स 2,000 कॉन्टैक्ट्स को इसमें सेव कर सकते हैं।

इसके अलावा ये दोनों फोन FM रेडियो, MP3 प्लेयर और ट्रेडिशनल स्नेक गेम के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन में YouTube वीडियो, YouTube म्यूजिक और शॉर्ट्स का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने इन्हें एक्सेस करने के लिए क्लाउड फोन ऐप दिया है। ये दोनों डिवाइसेज 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं और इनमें 13 इनपुट भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इनमें 1,450mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही, आप UPI को भी इसमें यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - टेलीकॉम कंपनियां फिर से देगीं यूजर्स को झटका? TRAI के इस कदम से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement