Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. नोकिया ने मचाया धमाल, 1 साल की फ्री रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ लॉन्च किया Nokia C32

नोकिया ने मचाया धमाल, 1 साल की फ्री रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ लॉन्च किया Nokia C32

नोकिया के फोन अपनी दमदार क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और Nokia C32 में भी यूजर्स को मजबूत बॉडी वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन से खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 25, 2023 8:33 IST, Updated : May 25, 2023 8:33 IST
Nokia C32, Nokia C32 Launch Date, Nokia C32 Price, Nokia C32 Features, Nokia C32 Specifications, Sma
Image Source : फाइल फोटो लो बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन दूसरे ब्रैंड्स को कटी टक्कर दे सकता है।

Nokia C32 Launch in India:नोकिया ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले कुछ महीनों में कई फोन्स लॉन्च कर चुकी है। माना जा रहा है कि नोकिया एक बार फिर से स्मार्टफोन के मार्केट में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में लग चुकी है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Nokia C32 कीमत एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत बेहद कम है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसमें 1 साल तक की फ्री रिप्लेसमेंट पॉलिसी का ऑफर दे रही है।

नोकिया के फोन अपनी दमदार क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं और Nokia C32 में भी यूजर्स को मजबूत बॉडी वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं Nokia C32 स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में...

Nokia C32 Specifications

  1. Nokia C32 में यूजर्स को 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. Nokia C32 में कंपनी सस्ती कीमत में ग्लास बैक डिजाइन दिया है। 
  3. आईपी रेटिंग के साथ आने वाले Nokia C3 में ग्राहकों को ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  4. Nokia C3 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। 
  5. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 
  6. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। 

Nokia C32 की भारत में कीमत

अगर आप Nokia C32 को लेना चाहते हैं तो बता दें कि यह दो वेरिएंट में आता है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये है. और दूसरा मॉडल 4GB रैम और 128GB के साथ आता है जिसकी कीमत 9,499 रुपये है। आपको बता दें कि यह एक 4G फोन है. अगर आपको इसमें 1 साल तक हॉर्डवेयर या फिर सॉफ्टवेयर की समस्या आती है तो फ्री में इसका रिप्लेसमेंट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Xiaomi के इस MIJIA Air Conditioner 2HP से गर्मी को लगेगा जोर का डंडा, मिनटों में रूम हो जाएगा ठंडा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement