Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia ने बाजार में उतारा 16GB रैम वाला धांसू फोन, कंपनी फ्री में दे रही है Bluetooth Headphone

Nokia ने बाजार में उतारा 16GB रैम वाला धांसू फोन, कंपनी फ्री में दे रही है Bluetooth Headphone

नोकिया एक बार फिर से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की कोशिश में लगी हुई है। कंपनी ने पिछले एक-दो साल में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब नोकिया की तरफ से फैंस के लिए मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन पेश किया गया है। कंपनी ने Nokia G42 5G को लॉन्च कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 18, 2023 11:48 IST, Updated : Oct 18, 2023 11:49 IST
nokia, nokia Smartphones, nokia launch, Upcoming smartphones, Upcoming smartphones, Tech news, Tech
Image Source : फाइल फोटो नोकिया के इस स्मार्टफोन में बड़ी रैम होने की वजह से शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है।

Nokia New Smartphones: स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया एक जाना पहचाना नाम है। सालों पहले जब स्मार्टफोन मार्केट में वीवो, ओप्पो, शाओमी, के फोन्स मौजूद नहीं थे उस समय नोकिया का ही वर्चस्व था। लेकिन अब एक बार फिर से नोकिया मोबाइल फोन्स के बाजार में वापसी कर रही है। पिछले कुछ महीने में नोकिया की तरफ से कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। अब कंपनी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन  Nokia G42 5G अपने फैंस के लिए लॉन्च कर दिया है। 

Nokia ने Nokia G42 5G में तगड़े फीचर्स दिए हैं। इसमें यूजर्स को 16GB तक की बड़ी रैम दी है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसे सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। 

Nokia G42 5G की कीमत और लॉन्च ऑफर

Nokia G42 5G को कंपनी ने एक खास ऑफर के साथ सेल के लिए पेश किया है। नोकिया ने Nokia G42 5G को बाजार में 16,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को गिफ्ट भी दे रही है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसमें 999 रुपये कीमत का ब्लूटुथ हेडफोन फ्री में दिया जाएगा। नोकिया ने Nokia G42 5G को ब्रीजीमिंट, चारकोल, और बीच पिंक तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। 

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Nokia G42 5G में कंपनी ने 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। 
  2. इसकी डिस्प्ले में एचडी प्लस पैनल दिया गया है और साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। 
  3. इस स्मार्टफोन का बैक कवर 65 प्रतिशत रीसाइकल्ड प्लास्टिक से तैयार किया गया है। 
  4. Nokia G42 5G में स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी प्रोसेसर दिया है। 
  5. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। 
  6. इसमें कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसे आप 25 W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। 
  7. Nokia G42 5G के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसेमं 8MP का कैमरा मिलता है। 

यह भी पढ़ें- OnePlus Open मुंबई में कल होगा लॉन्च, बाजार में आने से पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement