Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 25 साल के बाद नए अवतार में लॉन्च हुआ Nokia का धांसू फोन, 4G कनेक्टिविटी समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

25 साल के बाद नए अवतार में लॉन्च हुआ Nokia का धांसू फोन, 4G कनेक्टिविटी समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Nokia 3210 की एक बार फिर से वापसी हो गई है। नोकिया के 25 साल पुराने इस फोन को नए कलेवर के साथ उतारा गया है। फोन में 4G कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 25, 2024 18:39 IST, Updated : Jun 25, 2024 18:39 IST
Nokia 3210
Image Source : INDIA Nokia 3210

Nokia ने अपने 25 साल पुराने आइकॉनिक फोन 3210 को नए अवतार के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। नोकिया का यह फीचर फोन 4G कनेक्टिविटी, YouTube Shorts जैसे फीचर्स के साथ आता है। यही नहीं, इस फोन के लुक में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नोकिया ने हाल ही में YouTube Shorts और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले दो और स्मार्टफोन- Nokia 235, और Nokia 220 लॉन्च किए हैं।

25 साल बाद वापसी

Nokia 3210 को कंपनी ने 1999 में लॉन्च किया था। इस फोन के 25 साल पूरा होने के बाद HMD (Human Mobile Device) ने इसे एक नए अंदाज में उतारा है। नोकिया के इस 4G फीचर फोन को तीन कलर ऑप्शन- Y2K Gold, Grunge Black और Scuba Blue में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इस फोन को HMD की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकेंगे। इसके अलावा नोकिया का यह फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। वहीं, Nokia 235 4G और Nokia 220 4G की कीमत क्रमशः 3,749 रुपये और 3,249 रुपये हैं।

Nokia 3210 (2024) के फीचर्स

Nokia 3210 (2024) में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। नोकिया का यह फोन S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1,450mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।

कंपनी का दावा है कि इस फोन को फुल चार्ज करने पर 9.8 घंटे का टॉक-टाइम मिलता है। यह स्मार्टफोन डुअल 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह आइकॉनिक 4G फीचर फोन 2MP के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके अलावा यह फोन FM Radio, MP3 Player क्लाउड ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें - Redmi ने अपने 200MP कैमरा वाले फोन का खास एडिशन भारत में किया लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement