Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nikon Z6 III कैमरा हुआ लॉन्च, 25.4MP सेंसर के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें क्या है कीमत

Nikon Z6 III कैमरा हुआ लॉन्च, 25.4MP सेंसर के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें क्या है कीमत

दिग्गज कैमरा मेकर कंपन निकोन ने अपना एक और फ्लैगशिप कैमरा लॉन्च कर दिया है। निकोन ने Nikon Z6III को पेश कर दिया है। कंपनी का यह मिररलेस कैमरा जिसमें 25.4 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है। आइए आपको इस कैमरे के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बताते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 20, 2024 14:26 IST
Nikon Z6III, Nikon Z6III price, Nikon Z6III specs, Nikon, Nikon Z6 III India Launch,- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो निकोन ने लॉन्च किया दमदार मिरर लेस कैमरा।

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और एक नया फ्लैगशिप कैमरा खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर कैमरा मेकर कंपनी निकोन ने अपना एक नया कैमरा लॉन्च कर दिया है। Nikon की तरफ से Nikon Z6III को बाजार में उतार दिया गया है। 

आप नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि निकोन का यह नया कैमरा कंपनी की Z सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। निकोन ने Nikon Z6III में कटिंग एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस कैमरे को कई तरह के खास फीचर्स के साथ लैस किया गया है। आइए आपको निकोन के इस कैमरे के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Nikon Z6 III का सेंसर

निकोन ने Nikon Z6 III को 25.4 मेगापिक्सल सेंसर के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें अपना सबसे लेटेस्ट सेंसर इस्तेमाल किया है। इस सेंसर को पहली बार मिररलेस कैमरे में डाला गया है। निकोन के मुताबिक यह सेंसर पिछले वेरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा फास्ट है।  Nikon के मुताबिक Z6 III में लगा सेंसर Z6 II की तुलना में करीब 2.5 गुना ज्यादा फास्ट है। 

 Nikon Z6 III इन लोगों के लिए है बेस्ट

निकोन ने Z6 III में CMos सेंसर और 5.7M रेजोल्यूशन वाला  EVF शामिल किया है। कंपनी ने खासतौर पर इसे वेडिंग और वाइल्डलाइफ वीडियोग्राफी के लिए तैयार किया है। इसमें कंपनी ने बिल्ट-इन N-Log, N-RAW और Pro Res Raw HQ फीचर्स दिए हैं। इससे आप हाई रेजोल्यूशन की फोटोज की फोटो क्लिक कर सकते हैं।  NRAW और ProRes RAW  के साथ आप 4K और 6K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

Nikon Z6 III कीमत और ऑफर

अगर आपका प्रोफेशन फोटोग्राफी या फिर वीडियोग्राफी है और आप एक नया मिररलेस कैमरा खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ मोटा पैसा खर्च करना पड़ेगा। कंपनी ने इसे बाजार में 2,47,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत सिर्फ इसके बॉडी की है। लेंस के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 27000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। 25 जून 2024 से इसकी सेल शुरू होगी। 

 यह भी पढ़ें-  Excitel ने उड़ाई सबकी नींद, सस्ते प्लान में 22 OTT, 300 टीवी चैनल्स के साथ मिलेगा Prime Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement