Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone जैसा स्मार्टफोन, सस्ते फोन में मिलेंगे धांसू फीचर्स

7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone जैसा स्मार्टफोन, सस्ते फोन में मिलेंगे धांसू फीचर्स

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नए फोन ने दस्तक दे दी है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन की कीमत 7 हजार रुपये से भी काफी कम है। इसके अलावा इस सस्ते स्मार्टफोन में आपको आईफोन की तरह के डिजाइन मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: November 22, 2024 16:56 IST
mobile news hindi, tech news in hindi, tecno, tecno pop 9, tecno Smartphone, Tecno Launch, Tech news- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो भारतीय बाजार में आया दमदार फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कोई न कोई नया स्मार्टफोन दस्तक देता रहता है। अगर आप लो बजट सेगमेंट यानी 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक नया ऑप्शन मौजूद है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया 4G स्मार्टफोन पेश कर दिया है। टेक्नो का नया फोन Tecno Pop 9 है और इसमें आपको MediaTek Helio G50 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। 

अगर आप डेली रूटीन वर्क के लिए एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं को टेक्नो का नया फोन आपके लिए बेस्ट होगा। प्राइस को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन दिया है। Tecno Pop 9 का सबसे अट्रैक्टिव पॉइंट इसका डिजाइन है। कम दाम वाले इस स्मार्टफोन में टेक्नो ने आईफोन 16 की तरह का डिजाइन दिया है। 

Tecno POP 9 4G की कीमत

Tecno Pop 9 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,699 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी इसकी सेल 26 नवंबर से शुरू करेगी। आप इस स्मार्टफोन को Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। 

Tecno POP 9 4G स्पेसिफिकेशन्स

Tecno POP 9 4G भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें मीडियाटेक हीलियो जी50 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। यह चीपसेट 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड देने की क्षमता रखता है। इस स्मार्टफोन को मल्टी टास्किंग के लिए भी तैयार किया गया है। इसमें आपको 6GB तक की रैम दी गई है। इसमें आपको 3GB की वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया गया है। 

टेक्नो ने इसमें 6.67 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में आपको पंच होल डिजाइन मिलता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्मार्टफोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए भी यह स्मार्टफोन ठीक ठाक रहने वाला है। सात हजार रुपये से कम प्राइस होने के बावजूद इसमें आपको डुअल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जो कि 1.8 अपर्चर के साथ आता है। बड़ा अपर्चर होने की वजह से लो लाइट में यह शानदार फोटो क्लिक कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- BSNL का नया 365 दिन वाला प्लान, जियो-एयरटेल के महंगे प्लान से मिलेगी बड़ी राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement