Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इंटरनेट यूज करने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इंटरनेट यूज करने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव

अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। भारत सरकार की तरफ से हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल करने संबंधी नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आप एक तय ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 06, 2024 17:40 IST, Updated : Nov 06, 2024 17:40 IST
flight, WiFi, Government of India, government of india issued guidelines to air passengers for inter
Image Source : फाइल फोटो सरकार की तरफ से हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल करने के नए नियम हुए जारी।

अगर आप हवाई जहाज में बहुत अधिक यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। केंद्र सरकार ने हवाई जहाज में इंटरनेट इस्तेमाल करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। सरकार की तरफ से हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल करने संबंधी नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से बताया गया कि हवाई यात्रा के दौरान यात्री वाई फाई के जरिए इंरनेट का इस्तेमाल 3 हजार मीटर की ऊंचाई को पार करने के बाद ही कर सकेंगे। 

इतनी ऊंचाई पर इस्तेमाल कर सकेंगे WiFi

नए दिशा निर्देश में कहा गया है कि हवाई यात्रा करने वाले यात्री केवल 3 हजार मीटर की उंचाई पर पहुंचने के बाद ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की तरफ से उड़ान और समुद्री संपर्क नियम 2018 के तहत नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

सरकार की तरफ से इस तरह के दिशा निर्देश जमीन पर मौजूद मोबाइल टावर्स के साथ हस्तक्षेप से बचने कि लिए जारी किया गया है। अब नए अधिसूचित नियम को उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) नियम, 2024 कहा के नाम से जाना जाएगा। 

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 में सरकार ने देश में चलने वाली एयरलाइनों को यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान फ्री में वाई-फाई सेवाएं देने की इजाजत दी थी। इस नियम ने फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी थी। इससे पहले उड़ान के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा हुआ था जो कि इस नियम के साथ खत्म हो गया था। 

Free WiFi के लिए तय हुए नियम

बता दें कि यात्रा के दौरान फ्री वाई फाई सुविधा देने के साथ ही सरकार ने कुछ विशेष नियम भी तय किए थे। सरकार की तरफ से कहा गया था कि हवाई यात्रा के दौरान वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को कुछ नियम का पालन करना होगा। सरकार ने फ्लाइट के कैप्टन को वाई-फाई चालू और बंद करने का अधिकार दिया था। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि फ्लाइट में वाई-फाई तभी चालू किया जाएगा जब फ्लाइट क्रूजिंग स्पीड में होगा। इसके साथ यह भी नियम निर्धारित किया गया कि फ्री वाई फाई की सुविधा देने वाले सभी विमान DGCA द्वारा प्रमाणित होंगे। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इन 4 रिचार्ज प्लान्स ने बदल दी पूरी कहानी, Jio-Airtel और Vi की उड़ गई नींद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement