सैन फ्रांसिस्को: आजकल हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा हो रही है। अब पेशेवर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन भी आई का इस्तेमाल करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म में अब नौकरी चाहने वालों के लिए एआई बेस्ट लेटर लिखने की टेस्टिंग कर रहा है। इससे हायरिंग टीम को फ्यूचर में काफी मदद मिलने वाली है।
एआई बेस्ड लेटर राइटिंग सर्विस वर्तमान में कंपनी के प्रीमियम ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। यह नया फीचर छोट, कवर लेटर के लिए कंटेंट जनरेट करेगा। इस कंटेंट को नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले मैनेजमेंट टीम को भेज सकेंगे।
एआई-पावर्ड राइटिंग टूल का अपडेट है नया AI टूल
कंपनी ने कहा कि यह नया फीचर लिंक्डइन प्रोफाइल के लिए हाल ही में जारी एआई-पावर्ड राइटिंग टूल का विस्तार है, इसकी मदद से अट्रैक्टिव हेडलाइंस और अबाउट सेक्शन बनाने के लिए यूजर्स की प्रोफाइल के भीतर मौजूदा कंटेंट का उपयोग करता है।
मार्च में, लिंक्डइन ने 'कोलेबोरेटिव आर्टिकल्स' नामक एक नया फीचर शुरू किया था, जो मंच पर 'विशेषज्ञों' के बीच चर्चा शुरू करने के लिए 'एआई-संचालित कन्वर्जेशन्स स्टार्टर्स' का उपयोग करेगें।
कंपनी अपने कौशल ग्राफ के आधार पर प्रासंगिक सदस्यों के साथ लेखों का मिलान करेगी, उन्हें संदर्भ, अतिरिक्त जानकारी और लेखों के लिए सलाह देने के लिए आमंत्रित करेगी। कंपनी का मानना है कि सिस्टम लोगों के लिए अपने ²ष्टिकोण का योगदान करना आसान बना देगा क्योंकि 'बातचीत शुरू करना एक में शामिल होने से कठिन है।'