Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DeepSeek के बाद इस नए चीनी AI ने मचाई खलबली, चुटकियों में जेनरेट कर देता है हॉलीवुड स्टाइल वीडियो

DeepSeek के बाद इस नए चीनी AI ने मचाई खलबली, चुटकियों में जेनरेट कर देता है हॉलीवुड स्टाइल वीडियो

DeepSeek के बाद चीन ने एक और नए एआई मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल हॉलीवुड क्वालिटी के वीडियो जेनरेट करने में सक्षम है, जिसकी वजह से एक बार फिर से अमेरिकी सिलिकॉन वैली में हलचल मच गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 21, 2025 12:04 pm IST, Updated : Apr 21, 2025 12:12 pm IST
Kling AI 2.0- India TV Hindi
Image Source : FILE चीनी एआई मॉडल

DeepSeek के बाद एक और चीनी AI मॉडल ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है। इस एआई की खास बात यह है कि इसके जरिए हॉलीवुड मूवीज जैसे वीडियो चुटकियों में जेनरेट किया जा सकता है। चीन इसे दुनिया का सबसे पावरफुल AI वीडियो जेनरेटर बता रहा है। यह OpenAI के Sora AI को कड़ी टक्कर देगा। कुछ समय पहले लॉन्च हुए चीनी एआई मॉडल DeepSeek ने पूरे सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी थी। हालांकि, इस चीनी एआई टूल को बाद में दुनिया के कई देशों में डेटा सिक्योरिटी को लेकर प्रतिबंधित कर दिया गया।

Kling AI 2.0

चीन का यह नया एआई मॉडल KlingAI 2.0 के नाम से लॉन्च हुआ है। इस एआई मॉडल को पिछले साल जून में पेश किया गया था। 10 महीने के बाद इस एआई मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। लॉन्च के साथ ही इस चीनी एआई मॉडल का यूजरबेस 22 मिलियन यानी 2.2 करोड़ पहुंच गया है।

यह एआई मॉडल हाई क्वालिटी टेक्स्ट-टू-फोटो और टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेट करने में माहिर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एआई मॉडल को वीडियो कैटेगरी में Arena ELO बेंचमार्क पर 1,000 का स्कोर मिला है, जो गूगल के लेटेस्ट Veo 2 और Pika Art के मुकाबले ज्यादा है। ये दोनों एआई मॉडल क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

Kling AI 2.0

Image Source : KLING AI
क्लिंग एआई 2.0

KlingAI 2.0 में क्या है खास?

इस लेटेस्ट चीनी एआई मॉडल में मोशन क्वालिटी, सिमेटिक रिस्पोन्सिवनेस, विजुअल एस्थेटिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस मॉडल से क्रिएट किए गए वीडियो और ग्राफिक्स में इंसानों जैसे एक्सप्रेशन मिलते हैं। इस एआई को लॉन्च करने से पहले मल्टी मैट्रिक्स टेस्ट से गुजारा गया है, जिसमें इसने इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन में दुनिया के बड़े AI मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है।

यह एआई मल्टी-मॉडल विजुअल लैंग्वेज (MVL) को सपोर्ट करता है, जो एआई वीडियो को इन्टरैक्टिव बनाता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ मास्टर एडिशन को भी लॉन्च किया गया है, जो बेहतर कंट्रोलेबल वीडियो और इमेज को जेनरेट कर सकता है। साथ ही, इसमें एडिटिंग कैपेबिलिटीज भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें - Ubon SP 70 Deluxe Review : क्या पार्टी के लिए अच्छा रहेगा यह ब्लूटूथ स्पीकर? जानें हमारा एक्सपीरियंस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement