Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. असली Aadhaar Card क्यों देना जब आपके पास है दूसरा ऑप्शन, भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती

असली Aadhaar Card क्यों देना जब आपके पास है दूसरा ऑप्शन, भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती

आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। अगर आप हर जगह पर आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी देते हैं तो यह आपकी बड़ी गलती है। होटल और एयर पोर्ट जैसी जगहों पर आपको आधार की ओरिजनल कॉपीदेने से बचना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 28, 2024 20:28 IST, Updated : Nov 28, 2024 20:28 IST
Hotel Rooms, Aadhaar Card, Aadhaar Card News, Aadhaar Card, Aadhaar Card update, Aadhaar Card News
Image Source : फाइल फोटो आधार कार्ड में हमारी कई तरह की पर्सनल और डेमोग्राफिकल डिटेल्स मौजूद रहती है।

आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। बच्चे के स्कूल एडमीशन से लेकर जॉब जॉइनिंग तक हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में आधार कार्ड हर उस जगह पर काम आता है जहां पर आईडी प्रूफ का इस्तेमाल करना होता है। यह कितना जरूरी डॉक्यूमेंट है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना आधार कार्ड के किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया जाता है। 

होटल जैसी जगह पर भी जब भी रूम की बुकिंग की जाती है तो आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड को होटल जैसी जगहों पर देना काफी खतरनाक हो सकता है। आधार कार्ड में हमारी पर्सनल और बायोग्राफिकल डिलेल्स मौजूद रहती हैं। इन डिटेल्स के जरिए कोई भी हमारे बैंक डिटेल्स की जानकारी ले सकता है। इतना ही नहीं वह हमारी डिटेल्स का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। 

कभी न दें आधार की ओरिजनल कॉपी

अगर आप भी ऐसी जगहों पर आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती करते हैं। आपको ऐसी जगहों पर ओरिजनल आधार कार्ड देने से बचना चाहिए। इसकी जगह पर आप मास्क आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कि मास्क आधार आपके असली आधार कार्ड का ही डुप्लीकेट कॉपी होता है। 

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि UIDAI की तरफ से मास्क आधार कार्ड को मान्यता प्राप्त है और आप  होटल, एयरपोर्ट या फिर ट्रेवल के दौरान आसानी से आईडी प्रूफ के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क आधार कार्ड में शुरुआत के 8 नंबर पूरी तरह से ब्लर होते हैं जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। इससे आपके साथ ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। 

Masked Aadhaar Card इस तरह करें डाउनलोड

  1. Masked Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  2. अब आपको वेबसाइट के ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. आधार नंबर भर कर कैप्चा को फिल करना होगा। अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा।
  4. OTP फिल करके आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
  5. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर दें। 
  6. अब आपको एक चेकबॉक्स मिलेगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार कार्ड चाहते हैं? इस पर क्लिक कर दें। 
  7. अब आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, फ्लिपकार्ट-अमेजन के बाद यहां आया धांसू ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement