Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. AC के साथ कभी न करें ये बड़ी गलतियां, बम की तरह घर में हो सकता है धमाका

AC के साथ कभी न करें ये बड़ी गलतियां, बम की तरह घर में हो सकता है धमाका

गर्मियो के सीजन में एसी ब्लास्ट के मामले तेजी से बढ़ते हैं। ऐसी घटनाएं कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी होती हैं। अगर आप महीनों से बंद पड़े एसी को फिर से शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 23, 2025 16:30 IST, Updated : Mar 23, 2025 16:30 IST
Split AC, Split AC Blast, AC Blast, AC Blast Reason, air conditioner blast, AC Safety tips, ac explo
Image Source : फाइल फोटो कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी एसी में ब्लास्ट हो जाता है।

Air Conditioner Blast Reason: गर्मियों के मौसम में अधिकांश घरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है। अब जब गर्मि का मौसम एक बार फिर से आ चुका है तो बंद पड़े एसी भी चलने लगे हैं। अगर आप गर्मी से बचने के लिए एसी चलाने जा रहे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल गर्मी के सीजन में अक्सर एसी ब्लास्ट की खबरें आती हैं। ऐसे में महीनों से बंद पड़े एसी को चलाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। 

आपको बता दें कि अभी ठीक से गर्मी शुरू भी नहीं हुई है। इसलिए एसी का इस्तेमाल भी कम ही हो रहा है लेकिन, हमारी एक गलती से भारी नुकसान हो सकता है। हाल ही में हरियाणा में AC ब्लास्ट की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोगों के जान जाने की भी खबर मिली है। ऐसे में हमें उन गलतियों से बचने की जरूरत है जिससे एसी में ब्लास्ट हो सकता है। 

AC चलाने से पहले जरूर करें ये काम

गर्मी से में महीनों से बंद पड़े एयर कंडीशनर को शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

  1. एसी को शुरू करने से पहले उसके इलेक्ट्रिकल जॉइंट्स को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। ढीले कनेक्शन की वजह से शॉर्ट शर्किट हो सकता है और इससे ब्लास्ट हो सकता है।
  2. कई बार लोग महीनों से बंद पड़े एसी को कवर हटाकर सीधे चलाना शुरू कर देते हैं आप ऐसी गलती न करें। इसे चालू करने से पहले एक बार इसकी सर्विस जरूर करा लें।
  3. स्पिलट या फिर विंडो एसी को शुरू करने से पहले इसके गैस रिसाव को भी चेक करना जरूरी है। गैस लीकेज आपके एसी की कूलिंग को कम कर देगा।
  4. अगर आप चाहते हैं कि एसी पर ज्यादा प्रेशर न पड़े इसके लिए आपको टर्बो मोड को सही से इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपका कमार अच्छे से ठंडा हो गया है तो आपको इस मोड को ऑफ कर देना चाहिए और फिर इसे नॉर्मल स्पीड में इस्तेमाल करें। 
  5. अगर आप एसी को एक साथ कई घंटे तक या फिर पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं तो इससे एसी में ओर हीटिंग की समस्या हो सकती है। ओवरहीटिंग बढ़ने से ब्लास्ट की संभावना भी बढ़ जाती है। 
  6. अगर आपके क्षेत्र में पॉवर का फ्लेक्चुएशन बहुत ज्यादा है तो आपको एसी के साथ एक अच्छे स्टैबलाइजर का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- iPhone Expiry Date: इतने साल चलता है आईफोन, चेक कर लें अपने Apple फोन की एक्सपायरी डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement