Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बारिश में इन 5 वजहों से AC में लग सकती है भयानक आग, कभी न करें ये बड़ी गलती

बारिश में इन 5 वजहों से AC में लग सकती है भयानक आग, कभी न करें ये बड़ी गलती

बारिश के मौसम में भी एयर कंडीशनर पर आग लगने का खतरा बना रहता है। अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो इस मौसम में भी आपका एसी आपको परेशानी में डाल सकता है। आपको बारिश के मौसम में एसी चलाते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 07, 2024 17:00 IST
AC, AC Tips,monsoon, Utility News, AC Safety Tips, ac care tips in rainy season - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो हमारी थोड़ी सी गलती की वजह से बारिश के मौसम में भी एसी में आग लग सकती है।

देश के अधिकांश हिस्सों में अब झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से तो राहत दिलाई है लेकिन फिर भी एयर कंडीशनर की जरूरत लगातार महसूस हो रही है। बारिश के मौसम में उमस अधिक होने लगती है और इसे हटाने में कूलर और पंखे पूरी तरह से नाकाम रहते हैं। गर्मी की तुलना में बारिश के मौसम में एसी की ज्यादा केयर करनी पड़ती है। आपकी छोटी सी लगती से एसी में आग लग सकती है और पूरा एयर कंडीशनर बर्बाद हो सकता है। 

बारिश से तापमान में थोड़ी तो कमी हुई है लेकिन इतनी राहत नहीं मिली है कि एयर कंडीशनर की जरूरत न पड़े। हालांकि इस मौसम में गर्मी की तुलना में कम एसी इस्तेमाल हो रहा है फिर भी इसकी देखभाल करना जरूरी है। अक्सर लोग सोचते हैं कि गर्मी में एसी की देखभाल ज्यादा जरूरी होती है , यही एक गलती एक बड़ा नुकसान करा देती है। 

आइए आपको एसी से संबंधित कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आप बारिश के मौसम में एसी को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं और आग लगने से बचा सकते हैं। 

बारिश के मौसम में कभी न करें ये 5 बड़ी गलती

  1. अगर एसी का आउटडोर छत पर या फिर खुली जगह पर रखा है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें पानी न जमा हो। लगातार पानी जमा होने से आउट डोर की वायरिंग खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। 
  2. अगर आउट डोर के पास दूसरे बिजली के तार है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि वह कहीं से कटे फटे न हो। इससे कई बार आउट डोर में करंट आ जाता है जो एसी तक पहुंच सकता है। 
  3. बरसात के मौसम में बिजली कई बार कटती है। अगर आपके क्षेत्र में भी ऐसा होता है तो आपको लगातार एसी चलाने से बचना चाहिए। बिजली फ्लक्चुएशन से एसी खराब हो सकता है। 
  4. कई बार देखा जाता है कि लोग एसी को सिर्फ रिमोट से बंद कर देते हैं और स्विच ऑन रखते हैं। ऐसे में अगर अचानक से हाई वोल्टेज आ जाता है तो आपके एसी शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लग सकती है। एसी को हमेंशा स्विच से ऑफ करके रखें।
  5. बरसात के मौसम में एसी फिल्टर को साफ करना बहुत जरूरी होता है। फिल्टर में गंदगी की वजह से कूलिंग कम हो जाती है और रूम को ठंडा करने के लिए कंप्रेसर को अधिक जोर लगाना पड़ता है। इससे एसी की परफॉर्मेंस डाउन होने लगती है।  

यह भी पढ़ें- iPhone से लेकर Galaxy S23 5G तक...इन 5 तगड़े फोन्स में मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement