Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Netflix, Amazon prime या फिर Hotstar किसका प्लान है सस्ता? जानें किसमें मिलेंगे ज्यादा बेनिफ्ट्स?

Netflix, Amazon prime या फिर Hotstar किसका प्लान है सस्ता? जानें किसमें मिलेंगे ज्यादा बेनिफ्ट्स?

किसी भी यूजर के लिए तीनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक साथ सब्सक्रिप्शन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यह नहीं पता लगाया जा सकता है कि अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स या फिर हॉटस्टार में से किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद होगा। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: April 29, 2023 14:40 IST
Amazon Prime vs Netflix vs Disney Hotstar Plans Prices, tech news, tech News in Hindi- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो तीनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए अलग अलग तरह के ऑफर्स लेकर आते हैं।

Amazon Prime vs Netflix vs Hotstar : इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के बाद से अब टीवी से कहीं ज्यादा अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिजनी + हॉटस्टार जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस को ही तवज्जो दे रहे हैं। अगर आप भी नई नई मूवीज और शो देखने का शौक रखते हैं तो अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स या फिर डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते होगें। इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान अलग अलग होते हैं। तीनों ही जगह प्लान्स के साथ अलग अलग फायदे भी मिलते हैं।

किसी भी यूजर के लिए तीनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक साथ सब्सक्रिप्शन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यह नहीं पता लगाया जा सकता है कि अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स या फिर हॉटस्टार में से किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद होगा। इन तीनों ओटीटी प्लेटफॉर्म में से कौन सा सबसे ज्यादा सस्ता पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस हॉस्टार का भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान कितने का है और आपको इन तीनों में कौन सा सस्ता पड़ेगा।

भारत में Netflix Subscription Plan

  1. नेटफ्लिक्स का सबसे बेसिक प्लान 149 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में आप एक समय में 1 स्क्रीन पर प्ले कर सकेंगे। इसके साथ ही इस प्लान में आप सिर्फ मोबाइल और टैबलेट में कंटेंट देख सकते हैं। इसमें आपको 480p वीडियो क्वालिटी मिलेगी।
  2. नेटफ्लिक्स का दूसरा प्लान 199 रुपये का है। इसमें आप स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर के साथ टीवी पर भी मूवीज और शो प्ले कर सकते हैं। हालांकि इसमें भी आप एक समय पर एक ही स्क्रीन पर वीडियो चला पाएंगे।
  3. नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड 499 रुपये का प्लान से शुरू होता है। इसमें आपको 1080p फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन की क्वालिटी मिल जाती है। इसी के साथ आप इस प्लान में एक समय पर 2 डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लान में आपको डाउनलोड का भी ऑप्शन मिल जाता है। 
  4. नेटफ्लिक्स का सबसे प्रीमियम प्लान 649 रुपये का है। इस प्लान में आप अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में आप एक साथ 4 डिवाइस में स्ट्रीम कर सकते हैं। आप इस प्लान में 6 डिवाइस पर मूवीज और शो को डाउनलोड कर सकते हैं। 

भारत में Amazon Prime Subscription Plan

  1. अमेजन प्राइम बेसिक मासिक प्लान की शुरुआत 299 रुपये से होती है। इस प्लान को लेने में आपको अमेजन से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर फॉस्ट डिलीवरी की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक का भी एक्सेस मिलता है।
  2. अमेज़न प्राइम का एक तीन महीने वाला प्लान भी आता है जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में अमेजन प्राइम के सभी बेनिफिट जैसे प्राइम म्यूजिक, स्पेशल छूट, प्रोडक्ट की एक या दो दिन में डिलीवरी जैसी सुविधा मिल जाती है। 
  3. अमेज़ॅन प्राइम अनुवल प्लान 1,499 रुपये का आता है। इस प्लान में भी प्लान में अमेजन प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं। 
  4. अमेज़न प्राइम का एक लाइट वार्षिक प्लान भी आता है। इस प्लान को लेने में आपको सिर्फ अमेजन म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता बाकी प्राइम के सभी फायदे दिए जाते हैं। इस प्लान में स्ट्रीमिं के दौरान आपको विज्ञापन देखने को मिलेंग।

भारत में Disney+ Hotstar Plan Price

  1. Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आता है। आप बिना कोई शुल्क दिए हुए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में चुंनिंदा कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स 5 मिनट की लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। 
  2. डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम मासिक प्लान 299 रुपये का आता है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आप फिल्में, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स कंटेंट को देख सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह का विज्ञापन भी नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Flipkart में शुरू हो रही है Big Saving Days Sale, iPhones में मिलेग मेगा डिस्काउंट, बना लें शॉपिंग की लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement