
जब भी ओटीटी स्ट्रीमिंग की बात होती है तो नेटफ्लिक्स का नाम जरूर लिया जाता है। नेटफ्लिक्स अब एक वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक पॉपलुर एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी मूवीज और वेब सीरीज के लिए या फिर दूसरे शो के लिए नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। नेटफ्लिक्स की तरफ से अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर पेश किया जाने वाला है जो यूजर्स को मूवीज और वेब सीरीज समेत दूसरे कंटेंट को तलाशन में मदद करेगा।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोल बाला हो गया है। टेक दिग्गज से लेकर शॉपिंग ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जमकर एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। करोड़ों यूजर्स को राहत देते हुए अब नेटफ्लिक्स पर भी एआई फीचर आने वाला है। Netflix इस समय यूजर्स के लिए AI पॉवर्ड सर्च इंजन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इससे यूजर्स को अपना फेवरेट कंटेंट सर्च करने में मदद मिलेगी।
यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत
NetFlix में मूवीज और वेब सीरीज की भरमार है। ऐसे में अपना फेवरेट कंटेंट या फिर किसी एक स्पेसिफिक मूवीज या वेब सीरीज को तलाशना बेहद कठिन होता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स की इसी समस्या को देखते हुए कंपनी अब एक नया एआई पॉवर्ड सर्च इंजन लाने जा रही है। इसकी मदद से आप चंद सेकंड में किसी भी मूवीज को आसानी से सर्च कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के साथ नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है।
एक शब्द से सर्च होगा कंटेंट
रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स का नया फीचर यूजर्स को कंटेंट सर्च करने में हेल्प करने के साथ ही किसी खास टाइटल को सर्च करने में भी मदद करेगा। अपकमिंग एआई पॉवर्ड सर्च इंजन मौजूद समय में इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन को पूरी तरह से बदल देगा। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स किसी एक स्पेसिफिक शब्द की मदद से ही अपनी मूवीज को सर्च कर पाएंगे। कंपनी इस फीचर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टेस्ट कर रही है तो इस बात की संभावना ही कि इन्हीं देशों में इस फीचर को सबसे पहले लन्च किया जाएगा। बाद में कंपनी इसे ग्लोबली पेश कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक Netflix का यह AI पॉवर्ड सर्च फीचर OpenAI के एआई मॉडल पर संचालित है लेकिन अभी कोई स्पेसिफिक मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस फीचर को फिलहाल अभी iOS डिवाइस के लिए पेश किया गया है। कंपनी इसे एंड्रॉयड के लिए पेश करेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कुछ ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिसमें बताया गया है कि फिलहाल कंपनी iOS के बाहर इसे लॉन्च करने के मूड में नहीं है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp Status का बदलेगा एक्सपीरियंस, करोड़ों यूजर्स के लिए आ रहा है धमाकेदार फीचर