Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Netflix के नाम पर आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, जानें कैसे बचें

Netflix के नाम पर आपके साथ हो सकता है फ्रॉड, जानें कैसे बचें

Netflix के नाम पर इन दिनों नए तरह का फ्रॉड किया जा रहा है। साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसा सकते हैं और उनके साथ बड़ा बैंकिंग फ्रॉड किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 06, 2025 12:17 IST, Updated : Mar 06, 2025 12:17 IST
Netflix Scam
Image Source : FILE नेटफ्लिक्स

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए हथकंडे अपनाते हैं। इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को Netflix के नाम पर टारगेट कर रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स लोगों को नेटफ्लिक्स के लोगो का इस्तेमाल करके पेमेंट वाले ई-मेल भेज रहे हैं। नेटफ्लिक्स के नाम पर भेजे जाने वाले ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में "Let's Tackle your Payment Details" लिखा होता है। नेटफ्लिक्स के लोगो को देखकर कई लोग साइबर ठगों की जाल रहे हैं। आइए, जानते हैं इस नए स्कैम के तरीके के बारे में और उससे कैसे बचा जा सकता है।

इस तरह कर रहे ठगी

स्कैमर्स लोगों को ई-मेल के जरिए यह बताते हैं कि उनसे द्वारा सब्सक्रिप्शन के लिए किए गए पेमेंट में दिक्कत आ गई है। साथ ही, अकाउंट अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक दिया जाता है। कई लोग स्कैमर्स की जाल में फंसकर लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंक और कार्ड डिटेल्स आदि एंटर करते हैं। 

स्कैमर्स लिंक पर एंटर किए गए डिटेल्स का इस्तेमाल करके लोगों के अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद उनके बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से ठगी करते हैं। इसके अलावा साइबर अपराधी लोगों की निजी जानकारियों की भी चोरी करते हैं, जिनमें कार्ड नंबर, पिन, पासवर्ड आदि की डिटेल्स होती है।

कैसे बचें?

स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मेल का अड्रेस चेक करें। इसके बाद आपको असली वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मोबाइल ऐप में जाकर पेमेंट वाले सेक्शन में जाकर अकाउंट डिटेल्स को आप चेक कर सकते हैं। साथ ही, आप इस तरह के पेमेंट वाले ई-मेल को इग्नोर करें। किसी भी अनजान ई-मेल आईडी से भेजे गए मेल फर्जी हो सकते हैं।

स्कैम से बचने के लिए आपको अपने बैंक या कार्ड में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाना चाहिए। इसकी वजह से अगर आपके कार्ड की डिटेल्स स्कैमर्स के हाथ लग भी जाए तो बिना OTP या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के वो उसे मिसयूज नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बदल जाएगा कॉल करने का अंदाज, आ रहा यह खास फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement