Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. MWC 2024 Day 2 Highlights: Nothing Phone (2a) समेत कई इनोवेटिव डिवाइस से उठा पर्दा

MWC 2024 Day 2 Highlights: Nothing Phone (2a) समेत कई इनोवेटिव डिवाइस से उठा पर्दा

MWC 2024 Day 2 Highlights: कल यानी 26 फरवरी को शुरू हुए साल के दूसरे सबसे बड़े टेक इवेंट में Xiaomi, Motorola, OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। दूसरे दिन Nothing Phone 2(a) समेत कई इनोवेटिव डिवाइसेज पेश किए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 27, 2024 15:48 IST, Updated : Feb 27, 2024 22:35 IST
Nothing Phone (2a)
Image Source : FILE Nothing Phone (2a)

MWC 2024 Day 2 Highlights: कल यानी 26 फरवरी को शुरू हुए साल के दूसरे सबसे बड़े टेक इवेंट में Xiaomi, Motorola, OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। 29 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस इवेंट के दूसरे दिन आज Nothing, Nubia, Dell, Infinix समेत कई ब्रांड्स पर नजर थी। स्पेन की राजधानी बार्सलोना में आयोजित किया जा रहा है। इस मच अवेटेड टेक इवेंट में बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स, लैपटॉप ब्रांड्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स अपने इनोवेशन और फ्यूचिरिस्टिक डिवाइसेज शोकेस करेंगे।

कल मोटोरोला ने मुड़ने वाले पहले स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी रिंग, Tecno Pova 6 Pro समेत कई डिवाइसेज पहले दिन पेश किए गए थे। आइए, जानते हैं इस इवेंट के दूसरे दिन के खास अनाउंसमेंट्स के बारे में...

MWC 2024 Day 1 Highlights

MWC 2024 Day 2 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:19 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    Intel बनाएगा AI बेस्ड न्यू एज प्लेटफॉर्म, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बड़ी घोषणा

    पीसी के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी Intel ने MWC 2024 में AI Everywhere की घोषणा की है। कंपनी ने इसके साथ Intel Xeon प्रोसेसर पेश किया है, जो बिल्ट-इन AI एक्सीलेटर्स पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने न्यू एज एआई प्लेटफॉर्म लाने की घोषणा की है।

     

  • 7:41 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    Nothing Phone (2a) से उठा पर्दा, 5 मार्च को मारेगा ग्लोबल एंट्री

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नथिंग के अपकमिंग Phone (2a) से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन को 5 मार्च को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। फोन के डिजाइन को लेकर पिछले दिनों लीक सामने आ रही थी। कंपनी ने इस फोन का फर्स्ट लुक मेगा टेक इवेंट में दिखाया है। नथिंग का यह स्मार्टफोन अन्य दोनों फोन के मुकाबले कम कीमत में आएगा।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    Oppo ने MWC में पेश किया AI फीचर वाला चश्मा, कमाल की है टेक्नोलॉजी

    ओप्पो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Air Glass 3 पेश किया है। यह ग्लास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम करता है। इस आईवियर में सिसाडा विंग डिजाइन और माइक्रोप्रोजेक्टर दिया गया है। पिछले साल पेश किए गए Air Glass 2 के मुकाबले इसके फीचर्स को इंप्रूव किया गया है। ओप्पो का यह आईवियर लार्ज लैंग्वेज मॉडल और AndesGPT पर काम करता है।

  • 5:13 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    Nubia Pad 3D II हुआ लॉन्च, मिलेंगे डुअल फ्रंट और रियर कैमरे

    Nubia ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फ्लिप फोन के साथ-साथ प्रीमियम टैबलेट भी लॉन्च किया है। यह टैबलेट 12.1 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही, इसके फ्रंट और बैक में डुअल कैमरे दिए गए हैं। इस टैबलटे का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, इसमें 10,000mAh की दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

    Nubia Pad 3

    Image Source : FILE
    Nubia Pad 3

  • 4:31 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस हुआ AI स्मार्टफोन, बिना ऐप्स के करता है काम

    मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में डच टेलीकॉम ने AI स्मार्टफोन शोकेस किया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे बिना किसी ऐप के इस्तेमाल कर सकेंगे। भविष्य में AI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गा है। जर्मन कंपनी के इस AI स्मार्टफोन में किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसका यूजर इंटरफेस Qualcomm और Brain ने डेवलप किया है।

    AI Smartphone

    Image Source : FILE
    AI Smartphone

  • 3:53 PM (IST) Posted by Harshit Harsh

    Nubia Flip 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

    चीनी ब्रांड Nubia ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Nubia Flip मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पेश किया है। यह फ्लिप स्मार्टफोन 6.9 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक छोटा 1.43 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फ्लिप फोन का डिजाइन Samsung, Oppo, Motorola के फ्लिप फोन से अलग है। इसके सेकेंडरी डिस्प्ले के चारों ओर सर्कुलर रिंग है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement