Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के नए सस्ते फोन की डिटेल आई सामने! मुकेश अंबानी जल्द कर सकते हैं लॉन्च

Jio के नए सस्ते फोन की डिटेल आई सामने! मुकेश अंबानी जल्द कर सकते हैं लॉन्च

अगर आप अपने लिए एक बजट फ्रेंडली नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जियो जल्द ही एक नया फोन लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो रिलायंस जियो इस समय एक नए फीचर फोन पर काम कर रहा है। सस्ते फीचर में आपको 4G कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 08, 2024 16:42 IST, Updated : Dec 08, 2024 16:42 IST
jio new phone price, jio new phone specs, jio new phone specs leaks,jio phone features leak- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जियो के सस्ते फीचर फोन में आपको कई सारे तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं।

दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया धमाका करने वाली है। दरअसल मुकेश अंबानी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जल्द ही एक नया फोन लॉन्च कर सकते हैं। जियो के करोंड़ों ग्राहकों जल्द ही एक बजट फोन मिल सकता है। जियो इस समय एक नए फोन पर काम कर रहा है। हाल ही में जियो के एक फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। 

सर्टिफिकेशन साइट में हुआ स्पॉट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो बहुत जल्द बाजार में अपने नए बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च कर सकता है।   जियो के जिस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है उसमें इसके किसी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स या फिर इसके नाम की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। 

जियो का नया फोन फीचर फोन लाइनअप का हिस्सा होगा। कंपनी इस फोन के जरिए 4G टेक्नोलॉजी को हर एक क्षेत्र और हर एक तबके तक पहुचानें की कोशिश करेगी। जियो के दूसरे फोन की ही तरह यह फोन भी बजट सेगमेंट में ही पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो जियो का अपकमिंग फीचर फोन एक डुअल सिम वाला हो सकता है। 

माना जा रहा है कि जियो का अपकमिंग फोन JioPhone Prima 2  का अपग्रेड वर्जन हो सकता है जो डुअल सिम फीचर के साथ दस्तक दे सकता है। कुछ जगहों पर ऐसा बताया जा रहा है कि सर्टिफिकेशन साइट में जियो के नए फोन को JFP1AE-DS नाम से स्पॉट किया गया है। बता दें कि भारतीय बाजार में मौजूद जियो फोन प्राइमा का मॉडल नंबर JFP1AE है। ऐसे में हो सकता है  कि JFP1AE-DS JioPhone Prima 2 का अपग्रेड वर्जन हो। 

JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन

जियो ने इससे पहले JioPhone Prima 2 को Qualcomm Technologies के साथ मिलकर भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर फोन में आपको वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इस के अलावा इसमें आपको Google Assistant, Facebook, JioChat और YouTube के साथ एंटरटेनमेंट के लिए JioSaavn, JioCinema और JioTV का सपोर्ट दिया गया है।

JioPhone Prima 2 में आपको Qualcomm का क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है। इस फीचर फोन में कंपनी ने 512MB की रैम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। जियो का यह फोन  kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

आप इस फीचर फोन की मदद से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। पेमेंट के लिए इसमें Jio Pay UPI दिया गया है. इसमें कंपनी ने FM का फीचर भी दिया है। इसके अलावा इसमें आपको LED टॉर्च, 3.5mm ऑडियो जैक, Bluetooth 5.0, और USB 2.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Redmi के इस फोन का गर्म पानी भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ, कल होने जा रहा है लॉन्च

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement