Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola के मुड़ने वाले फोन का डिजाइन लीक, 4500mAh बैटरी समेत मिलेंगे दमदार फीचर्स

Motorola के मुड़ने वाले फोन का डिजाइन लीक, 4500mAh बैटरी समेत मिलेंगे दमदार फीचर्स

Motorola Razr 60 के बारे में नई लीक सामने आई है। मोटोरोला का यह मुड़ने वाला फोन 4500mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 21, 2025 9:08 IST, Updated : Mar 21, 2025 9:08 IST
Moto Razr 60
Image Source : FILE मोटोरोला रेजर

Motorola Razr 60 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आई है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 को रिप्लेस करेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके कवर डिस्प्ले, हिंज, कैमरा आदि में कई तरह के अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

मोटोरोला के इस अपकमिंग क्लमशेल टाइप के फोल्डेबल स्मार्टफोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन के बारे में Xpertpick नाम के यूजर ने जानकारी शेयर की है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन पेनटोन गिब्राल्टर सी (ब्लू), पेनटोन लाइटेस्ट स्काई (क्रीम) और स्प्रिंग बड (ग्रीन) में पेश किया जा सकता है। इस फोन का ओवरऑल डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही दिखता है। इसके मेन डिस्प्ले में पंच-होल कट वाला डिजाइन दिया गया है। वहीं, इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। रेंडर के मुताबिक, फोन के बैक पैनल में वीगन लेदर फिनिशिंग दी जा सकती है।

मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Motorola के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का पेनाटोन वेलिडेटेड pOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो HDR10 फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

इस मुड़ने वाले फोन के बैक में भी Motorola Razr 50 की तरह ही बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन और एक टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 4x ऑप्टिकल जूम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन IP48 और IPX8 रेटेड के साथ आ सकती है, जिसकी वजह से यह पानी और धूल-मिट्टी में भी यह खराब नहीं होगा।

मोटोरोला के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फोन Moto AI फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन Android 15 ऑरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर सकता है।

यह भी पढ़ें - क्या है Unhinged Mode? जिसे लेकर Elon Musk के Grok AI पर उठे सवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement