मोटोरोला के फ्लिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने होम मार्केट या चीन के बाजार में दो नए फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। मोटो के ये दो नए फ्लिप फोन्स Motorola razr 50 और Motorola razr 50 Ultra है। मोटोरोला पिछले काफी दिनों से इन फोन्स को टीज कर रहा था। अब कंपनी ने फाइनली इन्हें मार्केट में पेश कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने ग्राहकों के लिए भर भर के फीचर्स दिए हैं।
आपको बता दें कि Motorola razr 50 और Motorola razr 50 Ultra पहले से ही मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन अब कंपनी ने इनका नया अपग्रेड मॉडल पेश किया है। दोनों ही फ्लिप स्मार्टफोन्स में पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी सेकंडरी डिस्प्ले दिया गया है।
अगर आप इन फ्लिप फोन्स का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी जल्द ही भारत में बाजार में पेश कर सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने Motorola razr 50 और Motorola razr 50 Ultra से संबंधित एक माइक्रोसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दिया है। इससे यह पता चलता है कि दोनों फ्लिप स्मार्टफोन अमेजन पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Motorola razr 50 और Motorola razr 50 ultra की कीमत
Motorola razr 50 के 8GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 3,699 युआन यानी करीब 42,500 रुपये है। वहीं अगर इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो इसे 3,999 युआन यानी लगभग 45,945 रुपये में पेश किया गया है। मोटो रेजर 50 में आपको मून वेलवेट ब्लैक, एलीफेंट ग्रे और पैशन ऑरेंज जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशंस
- Motorola razr 50 के इंटरनल में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है।
- इसके डिस्प्ले में आपको 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलेगा।
- Motorola razr 50 आउटर साइड 3.6 इंच का pOLED डिस्प्ले है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- Moto razr 50 में कंपन ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X 4nm चिपसेट दिया है।
- यह फ्लिप स्मार्टफोन 256GB व 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें आपको 12GB तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा।
- इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस का सपोर्ट मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Motorola razr 50 में 4200mAh बैटरी मिल जाती है जो कि 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola razr 50 ultra के स्पेसिफिकेशंस
- Motorola razr 50 ultra में आपको 6.9-इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है।
- इसका डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, 3000 निट्स की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है।
- इसके आउटर में आपको 4 इंच pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो कि 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है।
- Razr 50 ultra में हाई परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया है।
- Razr 50 ultra में मोटो ने 12GB तक की रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दी है।
- Moto razr 50 ultra में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 50MP का सेकंडी कैमरा भी है जो कि एक टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंक के लिए इसमें शानदार 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Motorola razr 50 ultra में 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 44W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।