Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Razr 40 Series: आज लॉन्च हो रहा दुनिया का सबसे स्लिम फ्लिप फोन, आउटर साइड में होगी बड़ी डिस्प्ले

Motorola Razr 40 Series: आज लॉन्च हो रहा दुनिया का सबसे स्लिम फ्लिप फोन, आउटर साइड में होगी बड़ी डिस्प्ले

Motorola Razr 40 दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन होने वाला है। Motorola Razr 40 Ultra में यूजर्स को आउटर साइड में एक बड़ी कवर डिस्प्ले मिलने वाली है। आप मोटोरोला फ्लिप के लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 03, 2023 11:16 IST, Updated : Jul 03, 2023 11:16 IST
 Motorola Razr 40 Series Launch, Motorola Razr 40 Series, Motorola Razr 40 Series price, Motorola
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला रेजर 40 सीरीज में लोगों को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

Motorola Razr 40 Series india Launch: मोटोरोला आज अपनी एक नई फ्लिप सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। मोटो आज भारत में Motorola Razr 40 सीरीज को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में मोटो Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल में लाइव देख सकते हैं। लॉन्च से पहले ही अमेजन ने गलती से Motorola Razr 40 की कीमत को रिवील कर दिया था हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया। Motorola Razr 40 भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। 

कंपनी की मानें तो Motorola Razr 40 दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन होने वाला है। स्मार्टफोन मार्केट में दोबारा पटरी में आने की कोशिश में कंपनी इस साल की शुरुआत से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। कंपनी बजट और मिडरेंज के साथ कई फ्लैगशिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर चुकी है। Motorola Razr 40 सीरीज का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। 

Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Motorola Razr 40 में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 
  2. इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC का प्रोसेसर दिया है।
  3. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी है।
  4. Motorola Razr 40 में यूजर्स को आउटर साइड में 1.9 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी। 
  5. यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  6. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का जबकि सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। 
  7. फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  8. Motorola Razr 40 में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी।

Motorola Razr 40 की कीमत

आपको बता दें कि मोटोरोला ने चीन में पहले से ही मोटोरोला रेजर 40 को लॉन्च कर दिया है। चीन में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं।  जिसमें 8GB + 128GB की कीमत CNY 3,999 (करीब 46,000 रुपये) है। दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB का है जिसे CNY 4,299 (करीब 49,000 रुपये)  में लॉन्च किया गया है। तीसरा और अपर वेरियंट 12GB + 256GB को CNY 4,699 (करीब 54,500 रुपये) लॉन्च किया गया है।

Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Motorola Razr 40 Ultra में ग्राहकों को 6.9 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
  2. डिस्प्ले में 165 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. Razr 40 Ultra में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  4. रियर कैमरे में 12MP और 13 मेगापिक्सल का डुअल सेटअप मिलेगा।
  5. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 
  6. Razr 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- BSNL छोटे से रिचार्ज पैक में दे रही है 28 दिन की वैलिडिटी, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail