कई सालों से एक ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करके बोर हो गए हैं और अब एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। न्यू ईयर के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अलग अलग ब्रैंड्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। 2025 आते ही मोटोरोला के एक प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में बड़ी गिरावट हुई है। आप अभी Motorola Edge 50 Neo को उसके रियल प्राइस से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने Motorola Edge 50 Neo के 256GB वेरिएंट पर बड़ी कटौती की है। अगर आप मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको हाई परफॉर्मेंस वाला चिपसेट दिया गया है जिससे आप नॉर्मल रूटीन वर्क के साथ साथ हैवी टास्क वाले काम भी आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो भी आपको यह फोन रास आने वाला है। आइए आपको Motorola Edge 50 Neo 256GB पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानकारी देते हैं।
Motorola Edge 50 Neo के दाम में भारी कटौती
Flipkart पर Motorola Edge 50 Neo 25GB इस समय 29,999 रुपये में लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन को वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है जिससे यह बेहद अक्ट्रैक्टिव और स्टाइलिश नजर आता है। न्यू ईयर के मौके पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस फोन पर 30% का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। 30 पर्सेंट की कटौती के बाद आप इस फोन सिर्फ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं मतलब आपके सीधे-सीधे 9000 रुपये बचने वाले हैं।
अगर आप फ्लिपकार्ट के बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो और अधिक बचत कर पाएंगे। आपको Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा।
Motorola Edge 50 Neo 25GB की खरीदारी पर मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप पुराने स्मार्टफोन को 13,900 रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। अगर आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो Motorola Edge 50 Neo 25GB को आप सिर्फ 7 से आठ हजार रुपये में ही खरीद लेंगे।
Motorola Edge 50 Neo 25GB के स्पेसिफिकेशन्स
- मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Neo को अगस्त 2024 में लॉन्च किया था।
- इस स्मार्टफोन में प्लास्टिक फ्रेम के साथ लेदर बैक पैनल डिजाइन दिया गया है।
- इसमें आपक 6.4 इंच की LTPO P-OLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले पैनल में 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें आपको 5 ओएस अपडेट मिलने वाले हैं।
- परफॉर्मेंस के लिए Motorola Edge 50 Neo में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 Neo ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50+10+13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।