स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला आज भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Moto G54 5G को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट से पहले ही कंपनी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। भारत से पहले चीन में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है। अगर आप कम दाम में एक शानदार फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अब आपकी चिंता कम हो सकती है। क्योंकि मोटोरोला इस भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।
Moto G54 5G में शानदार बैटरी बैकअप मिलने वाला है। कंपनी का दावा है कि इस 0 से लेकर 50 प्रतिशत तक सिर्फ 33 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो मोटोरोला इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। इसमें ग्राहकों को 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है।
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो डे टू डे वर्क में शानदार परफॉर्म करें और गेमिंग और मूवीज, म्यूजिक का मजा ले सकें तो आपके लिए Moto G54 5G एक परफेक्ट डिवाइस हो सकता है। इसमें आपको डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा।
Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- बजट सेगमेंट में Moto G54 5G एक शानदार स्मार्टफोन होने वाला है।
- इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी IPS डिस्प्ले मिलने वाली है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा।
- मोटोरोला इस स्मार्टफोन को डाइमेनसिटी 7020 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।
- यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकंडरी कैमरा 8MP का होगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पंच होल डिजाइन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।