Motorola ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G सीरीज में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 24GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। मोटोरोला के इस फोन में कंपनी ने pOLD 3D कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। मोटोरोला का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G84 5G का अपग्रेड वेरिएंट है। फोन का लुक और डिजाइन कंपनी के Edge सीरीज वाले फोन की तरह दिया गया है।
Motorola G85 5G की कीमत
मोटोरोला का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। Moto G85 को Olive Green, Cobalt Blue और Urban Gray कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन को 16 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Motorola.in पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी फोन की खरीद पर 1,000 रुपये कै बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।
Moto G85 5G के फीचर्स
मोटोरोला का यह बजट फोन 6.67 इंच के FHD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इस फोन के साथ Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया है। फोन का डिस्प्ले 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
मोटोरोला के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB RAM मिलता है, जिसे 24GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 50MP मेन OIS कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - BSNL का धांसू ऑफर, सस्ता हुआ 3300GB डेटा वाला प्लान, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा