Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Moto G85 5G भारत में 10 जुलाई को होगा लॉन्च, 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 24GB की रैम

Moto G85 5G भारत में 10 जुलाई को होगा लॉन्च, 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 24GB की रैम

जुलाई का महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी गरम रहने वाला है। पूरे महीने एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। मोटोरोला बारत में 10 जुलाई को Moto G85 5G को पेश करेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 03, 2024 17:40 IST
motorola g85 5g, motorola g85 5g lea, motorola g85 5g launch date, motorola g85 5g review- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है दमदार धांसू स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला के फैंस के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। मोटोरोला की अपकमिंग स्मार्टफोन  Moto G85 5G होगा। मोटोरोला इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकता है। इसमें ग्राहकों को कम दाम में बेहतरी फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है। 

अगर आप भी इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि भारत में यह फोन 10 जुलाई को दस्त देगा। आपको बता दें कि मोटोरोला ने  Moto G85 5G की लॉन्चिंग के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है।  माइक्रोसाइट लाइव होने से इसके स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। 

10 जुलाई 2024 को Moto G85 5G दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ओलिव ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। मोटोरोला ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। आइए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Moto G85 5G में कंपनी ने 6.7 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसमें आपको pOLED पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. डिसप्ले फीचर्स की बात करें इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  3. इस स्मार्टफोन में कंपनी ग्राहकों को Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर देती है। 
  4. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12GB तक की रैम दी है। आपको इसमें 12GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। आपको इसमें 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए  Moto G85 5G में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसके रियर में 50+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  7. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.1, 5GHZ वाईफाई, 13 5G बैंड्स दिए गए हैं। 
  8. Moto G85 5G को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसमें आपको 30W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Jio का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 84 दिन के लिए सिर्फ देने पड़ेंगे इतने रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement