दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी कर ली है। मोटोरोला की तरफ से पिछले तगड़े फीचर्स के साथ कुछ शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स वनप्लस और सैमसंग को कड़ी चुनौती पेश की है। मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में Moto G85 5G को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय यह थोड़ा महंगा था लेकिन अब इसके दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है।
अगर आप एक स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Moto G85 5G आपके लिए ही है। यह स्मार्टफोन लेदर बैक पैनल के साथ है जो इसे काफी यूनिक बना देता है। इसकी दूसरी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसका वेट काफी कम है इसलिए आप देर तक हाथों में होल्ड कर सकते हैं।
सेल ऑफर में बंपर छूट
ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इस समय फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। सेल ऑफर में कंपनी अलग अलग ब्रैंड के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार छूट दे रही है। Moto G85 को फ्लिपकार्ट की सेल में खरीदने का शानदार मौका है। वैसे तो यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के दाम में आता है लेकिन अभी इस पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर Motorola G85 5G क 128GB वेरिएंट इस समय 20,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन फेस्टिव ऑफर में इसके प्राइस में कटौती की गई है। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस स्मार्टफोन पर 19% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 16,999 रुपये पर खरीद सकते हैं। मतलब लेटेस्ट स्मार्टफोन पर आपके पूरे-पूरे 4 हजार रुपये बचने वाले हैं।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर में होगी एक्स्ट्रा बचत
अगर आप इसे खरीदने के लिए ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा आपके पास अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक ऑफर भी मिल जाएगा।
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। मतलब अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर पाएंगे। हालांकि जरूरी नहीं है कि आपको 10 हजार रुपये एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए क्योंकि यह वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Motorola G85 5G के धमाकेदार फीचर्स
- मोटोरोला में आपको अट्रैक्टिव प्रीमियम डिजाइन मिलती है। यह स्मार्टफोन लेदर बैक फिनिश के साथ आता है।
- Motorola G85 5G में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसमें ना के बराबर बेजल्स हैं।
- इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Motorola G85 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 30W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।