Motorola ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Moto G Series के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन ने Samsung, Realme, Vivo जैसे ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा दी है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर Samsung Galaxy M15 5G और Realme Narzo सीरीज के बजट 5G स्मार्टफोन से होगा। आइए, जानते हैं Moto G64 5G की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में...
Moto G64 5G की कीमत
Motorola G64 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Ica Lilac, Mint Green और Pearl Blue में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 23 अप्रैल को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। कंपनी इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Moto G64 5G के फीचर्स
मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 6.5 इंच के FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 120Hz दिया गया है और यह 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है। Moto G64 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
Motorola G64 5G में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही, यह फोन 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। मोटोरोला अपने इस स्मार्टफोन के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दे रहा है। साथ ही, कंपनी ने 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।