Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, मिलेंगे 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा समेत धांसू फीचर्स

Motorola ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, मिलेंगे 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा समेत धांसू फीचर्स

मोटोरोला ने अपनी G सीरीज में दो और सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Moto G04 और Moto G24 के नाम से लॉन्च हुए ये दोनों फोन 5,000mAh की बैटरी समेत कई धांसू फीचर्स के साथ आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2024 10:15 IST, Updated : Jan 24, 2024 10:16 IST
Moto G24, Moto G04
Image Source : FILE मोटोरोला ने दो और सस्ते यानी बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

मोटोरोला ने दो बजट स्मार्टफोन Moto G04 और Moto G24 लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन G सीरीज में लॉन्च होने वाले सस्ते फोन हैं, जिनमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला ने पिछले साल Moto G03 और Moto G23 फोन लॉन्च किए थे। ये दोनों नए फोन पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन हैं। फोन की कितनी कीमत है और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, आइए जानते हैं...

मिलेंगे ये फीचर्स

Moto G24 और Moto G04 के फीचर्स की बात करें तो ये दोनों बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। Moto G24 में  MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, Moto G04 में UniSoC T606 SoC प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही बजट फोन 4GB रैम के साथ आते हैं, जिन्हें 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

मोटोरोला के इन दोनों बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। Moto G24 में 15W टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जबकि Moto G04 में 10W चार्जिंग मिलता है। दोनों ही फोन USB Type C कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलता है, जो इसे पानी के छीटों और धूल-मिट्टी से बचाता है।

Moto G24 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। वहीं, Moto G04 में एक ही 16MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश भी दिया गया है।

कितनी है कीमत?

Moto G24 और Moto G04 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। Moto G24 को 4GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 129 यूरो यानी लगभग 11,600 रुपये है। वहीं, Moto G04 को 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 119 यूरो यानी लगभग 10,600 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को Blueberry, Matte Charcoal, Ice Green और Pink Lavender कलर में पेश किया गया है। इन दोनों बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं यह अभी कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।

यह भी पढ़ें - OnePlus 12 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ OnePlus 11, हजारों रुपये घट गई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement