Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola ला रहा है Edge 60 Pro 5G, सेल्फी लवर्स के लिए होगा 50MP का फ्रंट कैमरा

Motorola ला रहा है Edge 60 Pro 5G, सेल्फी लवर्स के लिए होगा 50MP का फ्रंट कैमरा

मोटोरोला ने भारतीय बाजर में पिछले एक साल में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटोरोला इंडियन मार्केट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी का अपकमिंग फोन Motorola Edge 60 Pro होगा। अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं तो आपको यह स्मार्टफोन खूब पसंद आने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 25, 2025 07:27 am IST, Updated : Apr 25, 2025 07:27 am IST
Motorola Edge 60 Pro, Motorola Edge 60 Pro expected launch, Motorola New Phone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगा एक और धमाकेदार स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी की है। मोटोरोला की तरफ से पिछले एक साल में कई सारे तगड़े स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 60 Fusion, Motorola Edge 60 stylus को पेश किया था। मोटोरोला अब भारतीय फैंस के लिए एक और स्मार्टफोन लाने जा रही है। अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro होगा।  

Motorola Edge 60 Pro भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Motorola Edge 50 Pro का अपग्रेड मॉडल हो सकता है जिसमें बेहतरीन बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए धांसू कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। 

भारतीय बाजर में जल्द देगा दस्तक

Motorola Edge 60 Pro को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में तो पेश कर दिया है लेकिन फिलहाल अभी इंडियन मार्केट में यह कब दस्तक देगा इसका खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से हाल में एक टीजर पेश किया गया है जिससे यह पता चलता है कि भारतीय बाजार में जल्द ही इसकी एंट्री होने वाली है। Motorola Edge 60 Pro भारत में मोटो एआई फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है। 

Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच की POLED डिस्प्ले दी जा सकती है। गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस मिले इसके लिए इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। कंपनी की तरफ से पेश किए गए टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 को सपोर्ट करेगा। इसमें 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक ओएस अपडेट्स मिलेंगे। 

फोटोग्राफी के लिए होगा धांसू कैमरा

अगर आप बहुत अधिक मल्टी टास्किंग करते हैं तो बता दें कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें  एक 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। दूसरा 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा सेंसर 10 मेगापिक्सल का होगा जो कि एक टेलिफोटो लेंस होगा। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें- स्टाइलिश लुक के साथ भारतीय बाजार में आया OPPO A5 Pro 5G, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5800mAh की बैटरी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement