Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 60 Fusion को लेकर आ गई खुशखबरी, भारत में जल्द देगा दस्तक

Motorola Edge 60 Fusion को लेकर आ गई खुशखबरी, भारत में जल्द देगा दस्तक

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने जा रही है। इसमें आपको कम प्राइस में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 14, 2025 10:05 IST, Updated : Mar 14, 2025 10:05 IST
Smartphone, Smartphone Launch, Smartphone India launch, Motorola Launch, Motorola Smartphone Launch
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला लॉन्च करने वाला है एक और धमाकेदार स्मार्टफोन।

2025 के अभी दो से ढाई महीने ही बीते हैं लेकिन कई सारे स्मार्टफोन्स बाजार में दस्तक दे चुके हैं। हालांकि अभी पूरा साल पड़ा हुआ है और बाजार में कई धमाकेदार फोन्स की एंट्री होना बाकी है। मोटोरोला ने पिछले करीब एक साल में कई सारे धमाकेदार फोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। 

मोटोराला का भारत में अगला स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion 5G होगा। इसको लेकर लीक्स भी आनी शुरू हो गई हैं। खुद कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। मोटोरोला ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है। इससे यह पता चलता है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेने जा रहा है।

फ्लिपकार्ट में लिस्टिंग होते ही Motorola Edge 60 Fusion की भारत लॉन्चिंग भी कंफर्म हो गई है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। आने वाले कुछ दिनों में मिड रेंज सेगमेंट में आपको एक धमाकेदार स्मार्टफोन का ऑप्शन मिल सकता है। 

Motorola Edge 60 Fusion की लीक हुई फोटो

आपको बता दें कि कंपनी अभी इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। लेकिन, इसके फीचर्स या फिर लॉन्च डेट का किसी भी तरह से कोई खुलासा नहीं किया है। Motorola Edge 60 Fusion मार्केट में मौजूद Motorola Edge 50 Fusion का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। टिप्स्टर @evleaks की तरफ से सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटोज को लीक किया गया है। लीक हुई फोटो से ऐसा लगता है कि यह स्मार्टफोन भारत में ग्रे, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है।

Motorola Edge 60 Fusion कैमरा और लॉन्च डेट

Motorola Edge 60 Fusion में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें 50MP का Sony LYTIA सेंसर, 24mm लेंस और 12mm का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से फिलहाल किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है Video Call के लिए धमाकेदार फीचर, स्कैमर्स की बत्ती होगी गुल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement