Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola ला रहा 100x AI सुपर जूम वाला तगड़ा स्मार्टफोन, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट

Motorola ला रहा 100x AI सुपर जूम वाला तगड़ा स्मार्टफोन, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट

Motorola Edge 50 Ultra भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 100x SuperZoom और AI फीचर के साथ भारत में लॉन्च होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: June 10, 2024 17:31 IST
Motorola Edge 50 Ultra- India TV Hindi
Image Source : FILE Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। साथ ही, मोटोरोला ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। Motorola Edge 50 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन होगा, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले कंपनी इस सीरीज में Edge 50 Fusion और Edge 50 Pro लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज का अल्ट्रा स्मार्टफोन अब भारत में लॉन्चिंग को तैयार है।

Motorola India ने अपने आधिकारिक X हैंडल से फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 100x AI Super Zoom फीचर के साथ आएगा। फोन में इसके अलावा Moto AI फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें स्मार्ट कनेक्ट, AI आर्ट स्टूडियो आदि शामिल हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन प्रो-ग्रेड लेवल IP68 रेटिंग के साथ आएगा। Motorola Edge 50 Ultra को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 50 Ultra के फीचर्स

मोटोरोला इस स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुका है। भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट भी ग्लोबल वेरिएंट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसके साथ 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। यह Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करेगा।

Motorola के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 100x SuperZoom फीचर को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का कैमरा मिल सकता है। 

Motorola Edge 50 Ultra में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है। यह स्मार्टफोन 125W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, Bluetooth 5.4, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement