Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola ने सबको किया हैरान, भारत में लॉन्च किया 12GB RAM वाला सस्ता फोन, जानें कीमत

Motorola ने सबको किया हैरान, भारत में लॉन्च किया 12GB RAM वाला सस्ता फोन, जानें कीमत

Motorola Edge 50 Fusion भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का यह फोन 12GB RAM, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इससे पहले मोटोरोला इस सीरीज में Motorola Edge 50 Ultra को भारतीय बाजार में उतार चुका है। मोटोरोला का यह फोन Redmi, Realme, Vivo, Samsung जैसे ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 16, 2024 12:15 IST, Updated : May 16, 2024 12:25 IST
Motorola Edge 50 Fusion
Image Source : MOTOROLA INDIA Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Launched: मोटोरोला ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Edge 50 Fusion के नाम से पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च किया था। ये दोनों फोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए थे। मोटोरोला का यह फोन 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन ने Redmi, Realme, Vivo, Samsung जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।

Motorola Edge 50 Fusion Price in India

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 22 मई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। मोटोरोला इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस तरह से इस दमदार फोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Motorola Edge 50 Fusion को तीन कलर ऑप्शन- Forest Blue, Hot Pink और Mashmallow Blue में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion Features

Motorola का यह 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच के pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरज दी गई है। फोन IP68 रेटेड है यानी पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 3 साल तक OS अपग्रेड ऑफर कर रही है।

Motorola Edge 50 Fusion के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement