Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 50 की पहली सेल, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट

Motorola Edge 50 की पहली सेल, मिल रहा हजारों का डिस्काउंट

Motorola Edge 50 को आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की पहली सेल में कंपनी यूजर्स को हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मोटोरोला का यह फोन पिछले दिनों भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: August 08, 2024 18:02 IST
Motorola Edge 50- India TV Hindi
Image Source : FILE Motorola Edge 50

Motorola Edge 50 को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कंपनी पहले ही भारत में Edge 50 Ultra, Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Sony Lytia 700 कैमरा, IP68 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड MIL-810H बॉडी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पहली सेल में बंपर ऑफर

मोटोरोला का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन की कीमत 27,999 रुपये है और इसे तीन कलर ऑप्शन Jungle Green, Pantone Peach Fuzz और Koala Grey में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज यानी 8 अगस्त को दिन के 12 बजे से आयोजित की गई है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Motorola Edge 50 के फीचर्स

  1. Motorola Edge 50 में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,900 निट्स तक की है।
  2. यह स्मार्टफोन IP68 रेटेड है, जिसका मतलब है कि आप इस फोन को पानी में डूबाकर भी यूज कर सकेंगे और यह खराब नहीं होगा।
  3. Moto Edge 50 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 AE प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। 
  4. मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 68W USB Type C टर्बो चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  5. Motorola Edge 50 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Acer ने मचा दी धूम, 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च की Android 14 वाली स्मार्ट टीवी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement