Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Motorola Edge 40 Neo हुआ लॉन्च, पानी में भी बेधड़क चलेगा स्मार्टफोन, जानें भारत में कब हो रही एंट्री

Motorola Edge 40 Neo हुआ लॉन्च, पानी में भी बेधड़क चलेगा स्मार्टफोन, जानें भारत में कब हो रही एंट्री

Motorola Edge 40 Neo नियो को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7030 का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि आप इसे पानी के अंदर भी आसानी से चला सकते हैं इसका मतलब यह है कि यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: September 15, 2023 9:22 IST
motorola edge 40 neo price, motorola edge 40 neo price in india, moto edge 40 neo launch date in ind- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला इस न्यू सीरीज को भारत में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है। मोटोरोला ने पिछले कुछ महीने में कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने अपनी एज सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। मोटोरोला की तरफ से Motorola Edge 40 Neo को लॉन्च कर दिया गया है। मोटोरोला ने इसे तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया है। ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद अब जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। 

Motorola Edge 40 Neo नियो को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7030 का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 21 सितंबर को भारत में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि आप इसे पानी के अंदर भी आसानी से चला सकते हैं इसका मतलब यह है कि यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव खरीद पाएंगे। 

मोटोरोला ने इस अभी मिडल ईस्ट, यूरोप और अफ्रिका रीजन में लॉन्च किया है लेकिन करीब एक सप्ताह बाद इसकी भारत में भी एंट्री हो जाएगी। Motorola Edge 40 Neo पिछले साल लॉन्च किए गए Motorola Edge 30 Neo को रिप्लेस करेगा। मोटोरोला ने Motorola Edge 40 Neo को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च करेगी। 

Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंस 

Motorola Edge 40 Neo में स्मार्टफोन यूजर्स को तगड़े और दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले एमोलेड पैनल और 144Hz रिफ्रेश के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी जिससे आप इसे सन लाइट में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर मिलेगा। 

Motorola Edge 40 Neo को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जबिक सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है जो कि 68W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगा। मोटोरोला ने इसमें कनेक्टिविटी के भरपूर ऑप्शन दिए हैं। इसमें 4G और 5G की कनेक्टिविटी मिलेगी और साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.0, USB Type C पोर्ट, NFC का भी फीचर दिया गया है।  

यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स दें ध्यान, कंपनी ने इस प्लान से हटा दी 40GB एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement