Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट में मिल रहा है ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 8GB की रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली है डिस्प्ले

30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट में मिल रहा है ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 8GB की रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली है डिस्प्ले

Motorola Edge 30 Fusion एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है। यह बेहतरीन लुक एंड फील के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फ्लिपकार्ट में इसे बेहद सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 06, 2023 8:44 IST, Updated : Sep 06, 2023 8:44 IST
motorola edge 30 fusion, motorola edge 30 fusion sale, motorola edge 30 fusion price, flipkart deal,
Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अब ऑफलाइन और ऑलाइन मार्केट में ग्राहकों को तगड़े डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप इस त्यौहारी सीजन में एक फीचर्स प्रूफ और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं आपके पास बेहतरीन मौका है। इस समय मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Fusion में शानदार डील मिल रही है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को भर भर के फीचर्स मिलते हैं। आप इस फोन को इस समय 30 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 30 Fusion एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है। यह बेहतरीन लुक एंड फील के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फ्लिपकार्ट में इसे बेहद सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट में इस समय यह स्मार्टफोन 30 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में यह डिवाइस उपलब्ध है। 

फ्लिकार्ट दे रहा है भारी भरकम डिस्काउंट

अगर आप इसे और भी सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप इसे इसकी असली कीमत से 33,600 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आपको Motorola Edge 30 Fusion खरीदने पर कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन पर निर्भर करेगी। फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद आप इसमें बैंक ऑफर के तहत 1 हजार रुपये का अतिरिक्ट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। 

Motorola Edge 30 Fusion के फीचर्स

  1. Motorola Edge 30 Fusion में ग्राहकों को 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलती है। 
  2. कंपनी ने Edge 30 Fusion की डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  3. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। 
  4. Edge 30 Fusion में 8GB LPDDR5 रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। 
  5. इस स्मार्टफोन में तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है क्योंकि इसमें स्नैमड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  7. प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है जबकि सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Jio के इन दो प्लान से सब कुछ हुआ धुआं-धुंआ, मिलेगी 84 दिन की वैलिडिट, 3GB डाटा डेली और Free Netflix

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement