मोटोरोला भारत में एक धाकड़ स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी 1 सितंबर को लॉन्च आयोजित करने जा रही है जिसमें Moto G84 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रो साइट भी लाइव की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे। मोटो का Moto G84 5G स्मार्टफोन Moto G82 5G का सक्सेसर होगा।
अगर आप बजट और फ्लैगशिप के बीच का एक शानदार और दमदार ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो प्रीमियम लुक के साथ आता हो और साथ ही फीचर रिच भी हो। ऐसे में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। मोटोरोला Moto G84 5G को भारतीय बाजार में 35 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। Moto G84 5G से कई ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
लॉन्च इवेंट से पहले ही Moto G84 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो चुका है। फ्लिपकार्ट में लाइव माइक्रो साइट से इसके कई फीचर्स की जानकारी मिली है। इसी के साथ टिप्सटर योगेश बरार ने भी इसके फीचर्स की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि आपको इस अपकमिंग डिवाइस में क्या क्या मिलने वाला है।
Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Moto G84 5G में ग्राहकों को 6.55 इंच की पोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
- डिस्प्ले फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आएगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। डिस्प्ले HDR10 प्लस फीचर के साथ आएगी।
- मोटोरोला ने Moto G84 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया था।
- इसमें यूजर्स को 12B तक की रैम और 256GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली है।
- Moto G84 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS कैमरे के साथ आएगा। दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ होगा।
- सेल्फी और वीडयो कालिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 30W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।