इस साल भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। जनवरी महीने में ही कई सारे टेक दिग्गज बाजार में अपने नए फोन्स को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच मोटोरोला की तरफ से भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है। मोटोरोला भारतीय फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन Moto G05 होगा।
मोटोरोला की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Moto G05 के लिए माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया गया है। माइक्रोसाइट से इसमें मिलने वाले कई सारे फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
लाइव हुई माइक्रोसाइट
मोटोरोला Moto G05 को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुका है। अब कंपनी इसे भारतीय फैंस के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इसे 4GB रैम के साथ पेश किया है।
अगर आप लो बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए Moto G05 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में वीगन लेदर बैक पैनल मिलने वाला है। Moto G05 को इंडियन मार्केट में रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल वेरिएंट में इसमें 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। आप इसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
सस्ते फोन में वर्चुअल रैम का ऑप्शन
Moto G05 में कंपनी ने वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है। आप इसकी रैम को वर्चुअली 12GB तक बढ़ा सकते हैं। डिस्प्ले पैनल की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का HD प्लस एलसीडी पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट होगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी जिसे आप 18W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर पाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें IP54 की रेटिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें- BSNL ने सस्ते प्लान से सबकी उड़ा दी नींद, 91 रुपये में 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड