
जापान की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला आज यानी 2 अप्रैल को अपना एक नया स्मार्टफोन Moto 60 Fusion को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में दस्तक देने से पहले ही मोटोरोला के दमदार स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro की कीमत औंधे मुंह गिर चुकी है। Moto Edge 50 Pro को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल के महीने में काफी हाई प्राइस में लॉन्च किया था। लेकिन, अभी इसे सस्ते दाम में खरीदने का मौका है।
Moto Edge 50 Pro कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। प्रोसेसर से लेकर चिपसेट तक इसमें मोटोरोला ने भर-भर के फीचर्स दिए हैं। अगर आप एक फोटोग्राफी या फिर गेमिंग लवर हैं तो ये स्मार्टफोन आपकी दोनों ही जरूरत को पूरा कर सकता है। फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों को इस फोन को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रहा है।
Moto Edge 50 Pro की कीमत में भारी गिरावट
फ्लिपकार्ट पर Moto Edge 50 Pro इस समय 41,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है। लेकिन, अभी इस पर ग्राहकों को 28% का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है जब मोटोरोला के इस प्रीमियम फोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को इस समय आप सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस ऑफर में धमाकेदार बचत
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी प्रवाइड करा रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर में सबसे बड़ी बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आप अपने पुराने फोन को 27,700 रुपये तक में एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपको 20 हजार रुपये भी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आप इस फोन को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे।
Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
- Motorola Edge 50 Pro में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ इको लेदर बैक फिनिश वाली डिजाइन मिलती है।
- इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच P-OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
- डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें आपको 3 एंड्रॉयड अपडेट्स मिलने वाले हैं।
- परफॉर्मेंस के लिए Motorola Edge 50 Pro में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 का सपोर्ट दिया है।
- Motorola Edge 50 Pro में 12GB तक की रैम और 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए रियर में 50+10+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- Jio यूजर्स की हो गई मौज, 72 दिन वाले प्लान में अब 20GB डेटा मिलेगा एक्स्ट्रा