Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोबाइल कॉलिंग का कल से बदल जाएगा नियम, 10 डिजिट वाले नंबर से नहीं आएगी कॉल!

मोबाइल कॉलिंग का कल से बदल जाएगा नियम, 10 डिजिट वाले नंबर से नहीं आएगी कॉल!

TRAI फ्रॉड काल और स्पैम मैसेज को लेकर नया नियम लागू कर रही है जिसके बाद अब बार-बार प्रमोशनल कॉल्स और स्पैम मैसेज से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। TRAI ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: April 30, 2023 13:09 IST
new mobile calling rule, mobile calling rule, fake sms, fake call, ai system for fake calling, 1 may- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो TRAI के इस कदम से लाखों यूजर्स को फायदा मिलने वाला है।

New Rules for Mobile Calling: मोबाइल फोन यूजर के लिए कल से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI कल 1 मई से कॉलिंग और एसएमएस के नियमों में बदलाव करने जा रही है। ट्राई फ्रॉड काल और स्पैम मैसेज को लेकर नया नियम लागू कर रही है जिसके बाद अब बार-बार प्रमोशनल कॉल्स और स्पैम मैसेज से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। स्मार्टफोन यूजर्स लंबे से समय से 10 नंबर डिजिट वाले प्रोशनल काल्स के खिलाफ कदम उठाने की मांग कर रहे थे। 

TRAI मई से ऐसे 10 डिजिट वाले नंबर्स को बंद करने वाली है जो नार्मल यूज के लिए हैं लेकिन उनका इस्तेमाल टेलिमार्केटिंग कंपनियां प्रमोशनल कॉल्स के लिए करती हैं। 1 मई 2023 से आने वाली फर्जी कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज की संख्या में बहुत ज्यादा कमी आ जाएगी। 

TRAI ने कंपनियों को जारी किए निर्देश

यूजर्स को परेशान करने वाली फर्जी और फ्रॉड काल्स पर रोक लगाने के लिए TRAI ने टेलीमार्केटिंग कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन नियमों को 1 मई 2023 से लागू करना अनिवार्य होगा। इसके लिए ट्राई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिस्टम में एआई फिल्टल लगाने की बात कही है। यह फिल्टर नॉर्मल 10 डिजिट नंबर से आने वाले प्रमोशनल कॉल्स को रोक देगा। 

नए फीचर पर काम कर रही कंपनी

देश में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल 1 मई से फिल्टर लगाना शुरू कर सकती है लेकिन रिलायंस जियो को अभी कुछ वक्त लग सकता है। सिर्फ एआई फिल्टर ही नहीं ट्राई फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए और भी तरीकों पर काम कर रही है। TRAI कॉलर आईडी फीचर पर भी काम कर रही है जिसमें कॉल करने वाले का नाम और फोटो का पता चल सकेगा। 

यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सिर्फ 152 रुपये में करें 28 दिन तक Unlimited Calling, साथ में डेटा भी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement