Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Netflix का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स नहीं देख पाए Jake Paul vs Mike Tyson का क्लाइमेक्स

Netflix का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स नहीं देख पाए Jake Paul vs Mike Tyson का क्लाइमेक्स

नेटफ्लिक्स में Jake Paul vs Mike Tyson के बॉक्सिंग मैच का लाइव टेलिकास्ट किया गया था। हालांकि इस बीच नेटफ्लिक्स का सर्वर डाउन हो गया और स्ट्रीमिंग कर रहे यूजर्स का पूरा मजा किरकिरा हो गया। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी नेटफ्लिक्स के आउटेज की पुष्टि की है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 16, 2024 13:05 IST, Updated : Nov 16, 2024 13:05 IST
netflix down, mike tyson vs jake paul boxing match, mike tyson vs jake paul, mike tyson vs jake paul
Image Source : फाइल फोटो एक बार फिर से डाउन हुआ नेटफ्लिक्स का सर्वर।

दिग्गज ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सर्वर आज एक बार फिर डाउन हो गया। नेटफ्लिक्स का सर्वर ऐसे समय में डाउन हुआ जब लाखों यूजर्स Jake Paul vs Mike Tyson की फाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के बीच में अमेरिका और भारत के बीच में नेटफ्लिक्स का सर्वर ठप पड़ गया जिससे सट्रीमिंग करने वाले यूजर्स का मजा किरकिरा हो गया। 

आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक करीब 14,000 से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट पर नेटफ्लिक्स सर्वर के ठप होने की शिकायत की है। हालांकि राहत की बात यह रही कि नेटफ्लिक्स के सर्वर की यह समस्या कुछ ही क्षेत्रों में रही। इसका ज्यादातर असर भारत और अमेरिका के क्षेत्र में ही देखा गया। 

डाउनडिटेक्टर ने की पुष्टि

डाउनडिटेक्टर पर नेटफ्लिक्स के आउटेज की शिकायतों का ग्राफ 14 हजार के करीब पहुंच गया था लेकिन बाद में यह घटकर धीरे-धीरे 5100 के करीब पहुंच गया। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 86% लोगों ने वीडियो स्ट्रीमिंग समस्या का सामना किया वहीं करीब 10% ऐसे लोग थे जिन्होंने सर्वर के कनेक्शन की शिकायत दर्ज कराई। नेटफ्लिक्स के सर्वर डाउन होने को लेकर हजारों यूजर्स परेशान दिखे। इसको लेकर कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके नाराजगी भी जाहिर की। 

स्ट्रीमर्स का मजा हुआ किरकिरा

आपको बता दें कि अमेरिका के टेक्सस में मौजूद एंटी एंड टी स्टेडियम में बॉक्सिंक की दुनिया के महान खिलाड़ी माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच आयोजित किया गया था। इसे देखने के लिए अमेरिका की सड़कों पर एक बड़ा हुजूम दिखाई दिया। इस बॉक्सिंग मैच का आयोजन अमेरिका के समय के मुताबिक शुक्रवार रात 8 बजे रखा गया था। इस बॉक्सिंग फाइट की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर भी की गई थी। दो दिग्गज बॉक्सर की फाइट को देखने के लिए नेटफ्लिक यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रखे थे। हालांकि फाइट के बीच में ही सर्वर डाउन होने से यूजर्स का मजा किरकिरा हो गया। 

यह भी पढ़ें- सस्ते रिचार्ज के लिए Sim Port करा रहे हैं? BSNL-Jio-Airtel यूजर्स पहले जान लें ये 3 जरूरी बातें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement