दिग्गज कंपनी मेटा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना मेगा इवेंट Meta Connect 2024 आयोजित कर दिया। फैंस को पिछले काफी समय से इसका बेसब्री के साथ इंतजार था। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की। मेटा ने अपने इस इवेंट के जरिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ नए प्रोडक्ट को पेश किया। Meta Connect 2024 इवेंट में सबसे पहले कंपनी ने Meta Quest 3 और Meta Quest 3s को पेश किया।
Meta Quest 3s की कीमत
मेटा के दोनों ही वीआर हेडसेट एआई पॉवर्ड फीचर से लैस होंगे जो यूजर्स को वर्चुअल रियलटी का एक नया अनुभव देंगे। आपको बता दें कि मेटा ने क्वेस्ट 3S को दो वेरिएंट के साथ पेश किया। इसमें बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत 299 अमेरिकी डॉलर है। वहीं इसका अपर वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 399 डॉलर है।
Meta Quest 3 की कीमत
आपको बता दें कि मेटा की तरफ से अपने फैंस के लिए मेटा क्वेस्ट 3 को भी पेश किया गया। इसे कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसमें 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसे खरीदने के लिए आपको 499 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।
VR हेडसेट में मिलेंगे धांसू फीचर्स
बता दें कि मेटा के लेटेस्ट क्वेस्ट हेडसेट वर्चुअल टेक्नोलॉजी के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। कंपनी ने इन्हें कई सारे नए फीचर्स के साथ लैस किया है। मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक यह एक ऑल इन वन सिस्टम है। इसमें यूजर्स एक साथ कई तरह के काम कर सकते हैं। इसमें एक टाइम पर मल्टी प्लेयर गेम्स खेले जा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें लाइव शो भी देख सकते हैं।
Meta Quest 3 और Meta Quest 3s में आपको धमाकेदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन चिपसेट का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और पैनकेक जैसे फीचर्स के साथ डिजाइन किया है। इसमें आपको रिडिजाइन टच प्लस कंट्रोलर फीचर मिलता है। बता दें कि क्वेस्ट 3 को कंपनी उन सभी देशों में पेश करेगी जहां पर मौजूदा समय में मेटा क्वेस्ट का सपोर्ट मौजूद है।