Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया Meta Quest 3 और Meta Quest 3s हेडसेट, जानें फीचर्स और कीमत

Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया Meta Quest 3 और Meta Quest 3s हेडसेट, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप वर्चुअल टेक्नोलॉजी से संबंध रखते हैं या फिर इसमें आपको इंट्रेस्ट है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज कंपनी मेटा ने अपने करोड़ों फैंस के लिए दो सबसे धमाकेदार वीआर हेडसेट Meta Quest 3 और Meta Quest 3s को लॉन्च कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 25, 2024 23:45 IST, Updated : Sep 25, 2024 23:45 IST
Meta Connect 2024, Meta Quest 3S, meta quest 3, mark zuckerberg, mark zuckerberg
Image Source : फाइल फोटो मेटा ने लॉन्च किए अपने नए वीआर हेडसेट।

दिग्गज कंपनी मेटा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना मेगा इवेंट Meta Connect 2024 आयोजित कर दिया। फैंस को पिछले काफी समय से इसका बेसब्री के साथ इंतजार था। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की। मेटा ने  अपने इस इवेंट के जरिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ नए प्रोडक्ट को पेश किया। Meta Connect 2024 इवेंट में सबसे पहले कंपनी ने Meta Quest 3 और Meta Quest 3s को पेश किया। 

Meta Quest 3s की कीमत

मेटा के दोनों ही वीआर हेडसेट एआई पॉवर्ड फीचर से लैस होंगे जो यूजर्स को वर्चुअल रियलटी का एक नया अनुभव देंगे। आपको बता दें कि मेटा ने क्वेस्ट 3S को दो वेरिएंट के साथ पेश किया। इसमें बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत 299 अमेरिकी डॉलर है। वहीं इसका अपर वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 399 डॉलर है। 

Meta Quest 3 की कीमत

आपको बता दें कि मेटा की तरफ से अपने फैंस के लिए मेटा क्वेस्ट 3 को भी पेश किया गया। इसे कंपनी ने सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसमें 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इसे खरीदने के लिए आपको 499 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। 

VR हेडसेट में मिलेंगे धांसू फीचर्स

बता दें कि मेटा के लेटेस्ट क्वेस्ट हेडसेट वर्चुअल टेक्नोलॉजी के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। कंपनी ने इन्हें कई सारे नए फीचर्स के साथ लैस किया है। मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक यह एक ऑल इन वन सिस्टम है। इसमें यूजर्स एक साथ कई तरह के काम कर सकते हैं। इसमें एक टाइम पर मल्टी प्लेयर गेम्स खेले जा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें लाइव शो भी देख सकते हैं। 

Meta Quest 3 और Meta Quest 3s में आपको धमाकेदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन चिपसेट का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और पैनकेक जैसे फीचर्स के साथ डिजाइन किया है। इसमें आपको रिडिजाइन टच प्लस कंट्रोलर फीचर मिलता है। बता दें कि क्वेस्ट 3 को कंपनी उन सभी देशों में पेश करेगी जहां पर मौजूदा समय में मेटा क्वेस्ट का सपोर्ट मौजूद है। 

यह भी पढ़ें- iPhone को छोड़ Google Pixel के ऑफर ने बनाया दीवाना, फेस्टिव डिस्काउंट में धड़ाम हुई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement