Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग का लाइव कीनोट होगा बेहद खास, जान लें जरूरी बात

Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग का लाइव कीनोट होगा बेहद खास, जान लें जरूरी बात

मेटा कनेक्ट 2024 में कुछ गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट के साथ कुछ बड़े अपडेट्स आने की उम्मीद है। मेटा क्वेस्ट 3 के लॉन्च से लेकर AI और AR में तक कई सारे प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में आने वाले हैं। मेटा का यह इवेंट तकनीक के साथ हमारे इंटरैक्ट करने के तरीके को बदल सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: September 25, 2024 21:05 IST
Meta Connect 2024, Meta Connect, facebook, instagram, Meta Quest 3S, Meta-Rayban Smart Glasses- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मेटा के मेगा इवेंट में जुकरबर्ग कई प्रोडक्ट को पेश कर सकते हैं।

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फाइनली मेटा कनेक्ट 2024 का आगाज होने जा रहा है। कंपनी अपने मेगा इवेंट का आज रात आयोजन करने जा रही है। मेटा कनेक्ट 2024 में कंपनी कई सारे प्रोडक्ट को पेश कर सकती है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी आज रात जिन प्रोडक्ट को पेश करेगी उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलने वाला है।

उम्मीद है कि मेटा इवेंट में कई हार्डवेयर के साथ साथ सॉफ्टवेयर अपडेट भी पेश करेगा। कंपनी इवेंट में अपने फ्यूचर प्लानिंग को भी पेश करेगी।  आइए आपको मेटा कनेक्ट 2024 की कुछ खास बातों के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

मेटा क्वेस्ट 3

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार मेटा के इस इवेंट में सबसे आकर्षण वाला प्रोडक्ट कंपनी का लेटेस्ट VR हेडसेट मेटा क्वेस्ट 3 होगा। यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल वीआर हेडसेट होगा। कंपनी इसे पिछले वर्जन के मुकाबले कई सारे बड़े अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। इस वीआर बॉक्स के साथ यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

मेटा रे-बैन

मेटा क्वेस्ट 3 के अलावा, ऐसी अफवाहें हैं कि कंपनी लेटेस्ट रे-बैन मेटा सनग्लासेस को भी पेश कर सकती है। इस नए सन ग्लासेस को भी नए अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही मेटा ने रे-बैन के साथ मिलकर VR पॉवर्ड सनग्लासेस बनाए थे।

क्वेस्ट 3एस

मेटा इवेंट के दौरान अफोर्डेबल वीआर हेडसेट क्वेस्ट 3एस को भी लॉन्च कर सकती है।  इसकी कीमत लगभग 299.99 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। कंपनी का यह प्रोडक्ट VR को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकता है। बता दें कि इससे पहले, मेटा ने क्वेस्ट 2 को 200 अमेरिकी डॉलर और क्वेस्ट 3 को 500 अमेरिकी डॉलर में रिलीज किया था, इसलिए क्वेस्ट 3एस के किफायती दाम में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

ओरियन AR ग्लास

ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के मामले में, मेटा द्वारा ओरियन AR ग्लास पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, मेटा कथित तौर पर क्वेस्ट 4 की 2026 में रिलीज और स्थानिक कंप्यूटिंग के लिए एक वीआर हेडसेट को लाने की भी तैयारी कर रहा है। 

मेटा कनेक्ट 2024 की टाइमिंग

  1. मेटा कनेक्ट डेवलपर सम्मेलन आज, 25 सितंबर से शुरू हो रहा है और 26 सितंबर, 2024 तक चलेगा।
  2. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दोपहर 1 बजे ईटी / सुबह 10 बजे कीनोट पेश करेंगे जो कि भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा।
  3. इसके बाद, डेवलपर कीनोट दोपहर 2 बजे ईटी / सुबह 11 बजे पीटी (भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) पर होगा।
  4. पूरे शेड्यूल और अपडेट की जानकारी के लिए मेटा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 6000 रुपये में Smart TV, Flipkart ग्राहकों के लिए लाया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement