Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दो दर्जन देशों के यूजर्स का WhatsApp अकाउंट हैक, Meta ने किया कंफर्म

दो दर्जन देशों के यूजर्स का WhatsApp अकाउंट हैक, Meta ने किया कंफर्म

Meta ने कंफर्म किया है कि इजराली कंपनी Paragon ने दो दर्जन देशों को वाट्सऐप यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश की है। वाट्सऐप ने इसे लेकर पैरागॉन को पत्र लिखा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 02, 2025 11:00 IST, Updated : Feb 02, 2025 11:00 IST
WhatsApp Hack
Image Source : FILE वाट्सऐप हैक

दो दर्जन देशों के यूजर्स के WhatsApp अकाउंट को इजराइल की स्पाईवेयर कंपनी Paragon सॉल्यूशन्स ने टारगेट किया है। यह जानकारी वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने दी है। पहले भी इजराइल द्वार वाट्सऐप अकाउंट में सेंध लगाए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। मेटा के अधिकारियों ने दावा किया है कि इस सेंधमारी को लेकर कंपनी ने पैरागॉन को सीज-एंड-डेसिस्ट लेटर भेजा है। अपने स्टेटमेंट में मेटा ने यह भी कहा है कि वो अपने यूजर्स के अकाउंट की लगातार सुरक्षा करता रहेगा ताकि यूजर्स उनके प्लेटफॉर्म पर प्राइवेटली कम्युनिकेट कर सके।

90 यूजर्स को किया गया टारगेट

इस मामले में इजराइली कंपनी पैरागॉन ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वाट्सऐप अधिकारियों ने दावा किया है कि दो दर्जन देशों के करीब 90 यूजर्स के अकाउंट को टारगेट करने की कोशिश की गई है। इनमें से ज्यादातर यूजर्स जनर्सलिस्ट और सिविल सोसाइटी के सदस्य हैं। हालांकि, मेटा ने किसी स्पेसिफिक यूजर की जानकारी शेयर नहीं की है। इजराली स्पाइवेयर कंपनी द्वारा अटैक किए गए ज्यादातर यूजर्स यूरोप से हैं। इन यूजर्स को हैकर्स ने बिना किसी इंटरैक्शन के कई स्पाइवेयर वाले इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट शेयर किए।

Meta ने यह दावा किया है कि वाट्सऐप ने हैकर्स के प्रयासों को बीच में ही रोक दिया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने किस तरह पता लगाया है कि पैरागॉन ने यह अटैक किया है। वाट्सऐप ने इस अटैक को लेकर अमेरिकी एजेंसी को सूचित कर दिया है।

कनाडा बेस्ड इंटरनेट वॉचडॉग ग्रुप सिटिजन लैब्स ने कहा है कि इजराइल की स्पाइवेयर कंपनी पैरागॉन यूजर्स को रिमाइंडर आदि भेजकर टारगेट करती है। इजराइली कंपनी सरकार को हाई एंड सर्विलांस सॉफ्टवेयर बेचती है ताकि अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा की जा सके। हालांकि, इस तरह के टूल के जरिए जर्नलिस्ट या सिविल सोसाइटी के यूजर्स को टारगेट करना जांच का विषय है। इससे पहले भी इजराली कंपनी पेगासस के स्पाइवेयर के द्वारा वाट्सऐप यूजर्स को टारगेट किए जाने को लेकर काफी हंगामा हो चुका है।

यह भी पढ़ें - DeepSeek और ChatGPT को टक्कर देने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, लॉन्च होगा देसी AI मॉडल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement