धड़ाम हुई Google Pixel 8a की कीमत, 13 हजार रुपये का मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
धड़ाम हुई Google Pixel 8a की कीमत, 13 हजार रुपये का मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
गूगल ने हाल ही में भारतीय बाजार में Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया गया था। नई सीरीज के आते ही पुराने स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी गिरावट आ चुकी है। Google Pixel 8a की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। इस फोन को आप अभी अब तक के सबसे कम दाम परखरीद सकते हैं।
Written By: Gaurav Tiwari Published on: August 18, 2024 18:15 IST
टेक जायंट गूगल की तरफ से हाल ही में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की नई सीरीज Google Pixel 9 को लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट सीरीज में गूगल ने फोल्डेबल फोन समेत 4 नए फोन्स को बाजार में पेश किया है। आपके अच्छी खबर यह है कि नई सीरीज के आते ही गूगल ने Pixel 8 सीरीज के दाम में कटौती कर दी है। अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Google Pixel 8a को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि Google Pixel 8a को कंपनी ने इस साल मई के महीने में लॉन्च किया था। इसमें आपको टॉप नॉच डिजाइन के साथ फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन पर तगड़ी डील लेकर आया है। अमेजन से आप इस फोन को अब तक के सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं।
Google के प्रीमियम फोन पर बड़ी छूट
अमेजन में Google Pixel 8a इस समय 59,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन इस पर अभी ग्राहकों को 22% की तगड़ी छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 46,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में आपके 13,000 रुपये की बचत हो जाएगी।
अमेजन ग्राहकों को कुछ सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही आपको इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 41,250 रुपये तक की और बचत कर पाएंगे। हालांकि आपको बता दें कि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके फोन के वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Google Pixel 8a के दमदार फीचर्स
गूगल ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को इस साल मई के महीने में लॉन्च किया था। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ प्लास्टिक बैक मिलता है। कंपनी ने इसमें iP67 की रेटिंग दी है। इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें आपको OLED पैनल के साथ HDR, 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें आपको Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
Google Pixel 8a में आपको 4nm बेस्ड Google Tensor G3 चिपसेट मिलता है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64+13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्शन